भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मथुरा में धूमधाम से मनाई गई, अंबेडकर भवन डीग गेट के अलावा विभिन्न जगहों पर प्रतिमाओं पर किया गया माल्यार्पण और पुष्पांजलि

मथुरा महानगर के अलावा जिले के विभिन्न भागों में नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में मनाई गई अंबेडकर जयंती, अंबेडकरवादी विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मानवता के मसीहा डॉ अंबेडकर को स्मरण किया।

Apr 14, 2025 - 17:29
Apr 14, 2025 - 17:29
 0  189
भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मथुरा में धूमधाम से मनाई गई, अंबेडकर भवन डीग गेट के अलावा विभिन्न जगहों पर प्रतिमाओं पर किया गया माल्यार्पण और पुष्पांजलि

मथुरा (आरएनआई) भारतीय संविधान के शिल्पी महान विद्वान और मानव.... मानव एक समान यह सजग प्रहरी भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण स्मरण करते हुए पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर स्मरण  किया गया इस अवसर पर मुख्य आयोजन मथुरा शहर के हृदय स्थल डीग गेट स्थित अंबेडकर भवन पर किया गया जहां पर डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के द्वारा पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण का आयोजन किया गया यहीं पर जिला प्रशासन के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों और तमाम समाजसेवियों अंबेडकरवादिओं नए सैकड़ो की संख्या में पधार कर अपने भाग्य विधाता डॉ भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि एवं माला अर्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को आत्मसार करने का संकल्प लिया गया।

डॉ आंबेडकर जन्मोत्सव मेला समिति के द्वारा डीग गेट स्थित अंबेडकर भवन जिसमें बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा स्थापित है को भव्यता पूर्वक सजाया गया और मुख्य द्वार पर शहनाई की मधुर धुन वातावरण को मंत्र मुग्ध किए हुए थी। मेला समिति के द्वारा भवन परिसर में एक आशिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। 

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनपद के न्यायाधीश चंद्र प्रकाश सिंह अपने अधीनस्थों के साथ तमाम व्यस्त कार्यक्रमों के बाद डीग गेट स्थित डॉ अंबेडकर भवन पर पहुंचे जहां पर उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर उन्हें अपनी ओर से अपने अधीनस्थ सरकारी अधिकारी कर्मचारी की ओर से तथा राज्य सरकार की ओर से भावांजलि अर्पित की गई। 

कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेस जनों ने विश्व रतन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा पर फूल माला पहनकर पुष्पांजलि अर्पित की गई कांग्रेस जनों ने बाबा साहब के जीवन की महत्व पर प्रकाश डालते हुए जनमानस को जागरुक करते हुए कहा बाबा साहब और उनके बने संविधान के बिना देश और समाज का भला नहीं हो सकता संविधान को बचाना वर्तमान प्रवेश में बहुत आवश्यक है। 

भारतीय जनता पार्टी और मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर के साथ भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हिंदू कोड बिल के माध्यम से महिलाओं को समान अधिकार दिलाने वाले भारतीय संविधान के रचयिता और विश्व के ख्याति प्राप्त बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उनको पुष्पांजलि अर्पित की गई उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण करते हुए बाबा साहब और उनके संविधान कि देश को महती आवश्यकता बताइए। 

समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष और अंबेडकर वाहनी के महानगर अध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में अपनी पार्टी की टोपी धारण कर भारी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने देश के महान सपूत भारतीय संविधान के शिल्पकार विश्व रतन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए समाजवादियों ने देश को बचाने के लिए संविधान को बचाने के लिए अंबेडकरवादी विचारधारा की आवश्यकता बताइ । 
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने भारत को क्षमता और समानता की विचारधारा से जोड़ने महिलाओं को समान अधिकार दिलाने वाले महापुरोधा भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

विभिन्न समाजसेवी संगठनों के लोगों ने समाजसेवियों ने प्रबुद्ध महिलाओं देश के अमर सपूत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया विवादित चरित्र वाले देवी देवताओं के व्रत और उपवास के स्थान पर डॉक्टर अंबेडकर जैसे महान राष्ट्र भक्त और समाज को क्षमता और ममतामय देने वाले व्यक्तित्व का व्रत रखना चाहिए और उनकी पूजा करने की आवश्यकता बताइ।

 बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी हाई कमान के निर्देश पर जमुना पार लक्ष्मी नगर स्थित सुभाष इंटर कॉलेज के ग्राउंड में विश्व प्रसिद्ध भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई इस अवसर पर पार्टी के द्वारा भव्य और आकर्षक पंडाल लगाया गया था जिसमें भारी संख्या में लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां सैकड़ो की संख्या में लगाई गई मंच को बहुत ही भव्य तरीके से सजाया गया पंडाल में महिला और पुरुषों को बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई शीतल पेयजल के अलावा हवा और छाया का पूरा प्रबंध किया गया इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने मसीहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विशाल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा संविधान के रूप में भारत को एक बहुमूल्य शस्त्र समाज को क्षमता और ममता में पूर्व संचालित करने का दिया है वह अनुकरणीय है देश और प्रदेश का भला बाबा साहब की नीतियों पर चलने वाली राजनीतिक पार्टियों ही कर सकती हैं देश और प्रदेश के हित में बसपा का मजबूत होना अति आवश्यक है। अंबेडकर जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर माता सावित्रीबाई रमाबाई संस्था उत्तर प्रदेश एवं अखिल भारतीय जाटव महासभा (महिला बिंग) के तत्वावधान में संविधान निर्माता भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी के 134 वीं जन्मदिवस के शुभ अवसर पर बी. आर. अंबेडकर पार्क, विर्जापुर, मथुरा में  आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। सर्वप्रथम बच्चों  द्वारा बुद्ध वंदना करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई, जिसमें बाबा साहब के विचारों पर नाटक का मंचन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश कुमार नगर मजिस्ट्रेट मथुरा द्वारा अपने उद्बोधन में  आयोजक मंडल को बधाई देते हुए बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला।  इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को पटुका, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बहुजन महापुरुषों से संबंधित मेहंदी, पोस्टर, रंगोली, महिलाओं द्वारा खेल, फैंसी ड्रेस  प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय व सांत्वना स्थान पर रहे प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र , ज्ञानवर्धक पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया।    अध्यक्ष माता सावित्रीबाई रमाबाई संस्था उत्तर प्रदेश द्वारा सभी को आभार व्यक्त किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0