भारत में नहीं दिखेगा ग्रहण, फिर भी सभी राशियों पर होगा असर!
29 मार्च 2025 को सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा। ग्रहण का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, धनु, कुंभ और मीन राशियों को सावधानी बरतनी होगी।

नई दिल्ली (आरएनआई) साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र मास की अमावस्या तिथि पर 29 मार्च 2025 को लगेगा। जय ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इसका सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा। क्योंकि पूरे संसार में सूर्य सिर्फ एक ही है तो ग्रहण का पूरे देश और दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति पर असर होगा। भारतीय समय अनुसार ग्रहण दोपहर में 2:30 से शुरू होकर शाम को 6:13 पर खत्म होगा। सूर्य ग्रहण की घटना कोई साधारण खगोलीय घटना नहीं बल्कि यह एक बहुत बड़ा ज्योतिष इवेंट है। इस दिन शनि का गोचर मीन राशि में होगा इसके अलावा अच्छे ग्रह मीन राशि में विराजमान रहेंगे साथ ही सूर्य ग्रहण की घटना देश और दुनिया पर अलग-अलग राशियों पर अपना असर डालेगी।
मेष: मेष राशि के जातकों के लिए इस समय विशेष सावधानी बरतनी होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें और निवेश के फैसलों से बचना होगा।
वृषभ: किसी की बातों में आकर कोई भी फैसला न करें अन्यथा नुकसान हो सकता है। घर में भी संबंधों में खटास पैदा हो सकती है। पैसों का विवाद आपको समस्या में डाल सकता है। वाणी पर संयम रखें और क्रोध से बचें।
मिथुन: मिथुन राशि की जातकों के लिए सूर्य ग्रहण पर विशेष आर्थिक लाभ होने वाला है। कैरियर और व्यवसाय के लिहाज से तरक्की के मौके उनके जीवन में आने वाले हैं।
कर्क: इस राशि के जातकों के लिए ग्रहण मानसिक ग्रहण और पारिवारिक ग्रहण साबित होगा। परिजनों के साथ संबंधों का विशेष ध्यान रखें अन्यथा मतभेद के साथ रिश्तों में खटास आ जाएगी। किसी भी तरह के निवेश से बचें एवं वाहन इत्यादि सावधानी से चलाएं।
सिंह: सूर्य ग्रहण की वजह से सिंह राशि के जातकों के लिए समय बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। इनके जीवन में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन में कला की स्थिति बनने से मानसिक विकार के शिकार हो सकते हैं।
कन्या: आपके अलसी की वजह से आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ऑफिस या व्यवसाय में अतिरिक्त कार्य का दबाव की वजह से आपको मानसिक समस्या का सामना करना पड़ेगा। कुछ कार्यों की वजह से आपको वित्तीय लाभ हो सकता है।
तुला: इनकम के नये स्त्रोत बनेंगे। पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे, परिवार में किसी भी तरह का विवाद खत्म हो जाएगा, लवमेट के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा।
वृश्चिक: इस सूर्य ग्रहण के साथ ही वृश्चिक राशि वालों के जीवन में स्थायित्व आ जाएगा। पुरानी समस्याओं से निजात मिलेगा। और जीवन में सुकून और शांति आएगी।
धनु: सूर्य ग्रहण की बात धनु राशि के जातकों के लिए सावधान रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक लाभ के योग भी बनेंगे।
मकर: सूर्य ग्रहण के साथ ही मकर राशि की साडेसाती समाप्त हो जाएगी। इन्हें वह सब प्राप्त होगा जिसकी इन्हें आवश्यकता है। स्वास्थ्य और व्यवसाय में लाभ होगा। नौकरी में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे।
कुंभ: सूर्य ग्रहण की वजह से आपके कामों में रुकावट और नुकसान की योग बन रहे हैं। परिवार में सदस्यों के साथ अफल और धन हानि भी संभव है। ग्रहण कल के दौरान अपनी वाणी पर संयम रखें अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
मीन: शनि का गोचर और सूर्य ग्रहण की बड़ी घटना मीन राशि में होगी। जिसकी वजह से मीन राशि के जातकों को मानसिक और शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






