जलपाईगुड़ी (आरएनआई) रविवार को लगभग 2000 बजे, एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत 98 बटालियन बीएसएफ के बीओपी बीएस बारी के जवानों ने 02 भारतीय नागरिकों अर्थात् साजिद हुसैन (21 वर्ष, टोटो चालक) पुत्र रोबीउल हुसैन और जलाल हक (45 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय बच्चा मिया, दोनों निवासी ग्राम-17 नंबर जंगल बस्ती, पीएस-हल्दीबाड़ी, जिला-कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) को उस समय पकड़ा गया जब वे दोनों अपने टोटो में मवेशियों को भारत से बांग्लादेश तस्करी के उद्देश्य से हल्दीबाड़ी से चांगराबांधा इलाके में गुप्त रूप से ले जा रहे थे।
तलाशी लेने पर, बीएसएफ पार्टी ने टोटो-01, मवेशी-03 को जब्त कर लिया और उनके कब्जे से मोबाइल-01, भारतीय मुद्रा-1,220/- रुपये भी बरामद किया। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को जब्त सामान के साथ पीएस मेखलीगंज को सौंप दिया गया है।
उपरोक्त के अलावा, दिनांक 06 से 08 जुलाई 2024, उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन बटालियनो के सीमा पहरियों ने अपने अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया। राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 49 मवेशी, 493 फेंसीडिल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त कीं। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत रु.5,93,474/-रूपये आंकी गई है उपरोक्त वस्तुओं को बीएसएफ के जवानों ने तब जब्त किया जब तस्कर इसे भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।
सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश सीमा पर श्री सूर्यकांत शर्मा, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हंै ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2