भारत-न्यूजीलैंड मैच पर छाए संकट के बादल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को होने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले पर संकट के बादल छा गए हैं। मैचों के दौरान यूपीसीए पर 6 करोड़ रुपए बाकी होने के चलते इस बार पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था देने से अभी तक मना कर दिया है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कि शुक्रवार को संपन्न अपैक्स कमेटी की बैठक मैं इस मुद्दे को लेकर काफी गहमागहमी दिखाई दी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बीते कई मैचों मैं पुलिस की ओर से की गई सुरक्षा व्यवस्था का भुगतान अभी तक नहीं किया है ।जिसके चलते भारत-न्यूजीलैंड मैच पर अभी स्थिति साफ नहीं हो सकी है।कमोवेश यही स्थिति रही तो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मैच स्थानांतरित भी किया जा सकता है। बताते चलें कि 2022 की 6 अक्टूबर को भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच संपन्न एकदिवसीय मैच और उससे पहले भी हुए कई मैचों की सुरक्षा व्यवस्था लखनऊ पुलिस के हवाले थी।
यूपीसीए ने उन मैचों का अभी तक भुगतान नहीं किया है। यूपीसीए की ओर से भेजी गई चिट्ठी पर अमल न करने की बात कही गई और भुगतान करने को कहा गया अपेक्स कमेटी की बैठक के दौरान पुलिस को भुगतान देने पर कई सदस्यों ने हामी भरी तो कुछ सदस्यों ने कहा कि मैच के बाद इकट्ठा भुगतान किया जाएगा।
अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 जनवरी को होने वाले मैच को लेकर बॉल अब पुलिस के पाले में चली गई है वह इस पर क्या निर्णय लेंगे यह भविष्य के गर्भ में है ।यूपीसीए के एक पदाधिकारी ने बताया कि मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिट्ठी भेजी गई थी जिस पर भुगतान को लेकर कहा गया है। उन्होंने आशा जताई कि यूपीसीए की ओर से जल्द भुगतान कर दिया जाएगा और मैच अपनी निश्चित तिथि पर ही खेला जाएगा।
What's Your Reaction?