'भारत को शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेते देखने को उत्सुक' : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया में हर कोई वैश्विक मामलों में भारत की भूमिका को महत्व को पहचानता है। यह जरूरी है कि हम सभी देशों के लिए एक न्यायपूर्ण शांति सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करें। इस संबंध में हम भारत को शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए देखने के लिए भी उत्सुक हैं।
नई दिल्ली (आरएनआई) यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को उम्मीद जताई कि भारत इस महीने स्विट्जरलैंड में होने वाले यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेगा। उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की लगातार तीसरी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और शांति सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया।
भारत शिखर सम्मेलन में शिरकत करेगा लेकिन भागीदारी किस स्तर पर होगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन 15 और 16 जून ल्यूसर्न के बर्गेनस्टॉक में होगा। जेलेंस्की ने कहा, मैं भारत में दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों के सफल आयोजन का स्वागत करता हूं। भारत के संसदीय चुनावों में लगातार तीसरी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बधाई।
उन्होंने कहा, मैं भारत के लोगों को शांति और समृद्धि की शुभकामनाएं देता हूं और दोनों देशों के बीच सहयोग जारी रहने की आशा करता हूं। भारत और यूक्रेन समान मूल्यों और समृद्ध इतिहास को साझा करते हैं। हमारी साझेदारी बढ़ती रहे, हमारे देशों के लिए प्रगति और आपसी समझ लाए। उन्होंने आगे कहा, दुनिया में हर कोई वैश्विक मामलों में भारत की भूमिका को महत्व को पहचानता है। यह जरूरी है कि हम सभी देशों के लिए एक न्यायपूर्ण शांति सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करें। इस संबंध में हम भारत को शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए देखने के लिए भी उत्सुक हैं।
भारत बातचीत और कूटनीति के जरिए यूक्रेन संघर्ष को हल करने की बात कहता रहा है। सितंबर 2022 में उज्बेक शहर समरकंद में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पीएम मोदी ने एक द्विपक्षीय बैठक की थी। इस दौरान मोदी ने कहा था, 'आज का युग युद्ध का नहीं है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?