भारत को लगा छठा झटका, अक्षर पटेल आउट हुए; राहुल के साथ वॉशिंगटन क्रीज पर मौजूद
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरी है। यह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम का आखिरी मैच है, लिहाजा भारतीय टीम इस मैच से आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी।
![भारत को लगा छठा झटका, अक्षर पटेल आउट हुए; राहुल के साथ वॉशिंगटन क्रीज पर मौजूद](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67ac9a3d27831.jpg)
अहमदाबाद (आरएनआई) भारतीय टीम को अक्षर पटेल के रूप में छठा झटका लगा है। अक्षर पटेल 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें जो रूट ने टॉम बेंटन के हाथों कैच कराकर आउट किया। भारत ने 44 ओवर की समाप्ति के बाद छह विकेट पर 308 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल के साथ वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत के लिए शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली, जबकि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर शतक लगाकर आउट हुए।
भारत को पांचवां झटका भी आदिल रशीद ने ही दिया। उन्होंने हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बनाया। वह 17 रन बनाकर आउट हो गए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत को चौथा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। उन्हें आदिल रशीद ने फिल सॉल्ट के हाथों कैच कराया। वह 64 गेंदों में 78 रनों की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। फिलहाल हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं। उनका साथ देने के लिए केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। 39 ओवर के बाद टीम का स्कोर 266/4 है।
स्पिनर आदिल राशिद ने शुभमन गिल को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया है। गिल के आउट होने के साथ ही उनके और श्रेयस अय्यर के बीच 104 रनों की साझेदारी का अंत हो गया है। गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने अपने वनडे करियर का सातवां शतक जड़ा था। गिल 102 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्के की मदद से 112 रन बनाकर आउट हुए।
श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ दिया है। श्रेयस का वनडे में यह 20वां पचासा है। श्रेयस और गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। गिल और श्रेयस शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं जिससे भारत का स्कोर 34वें ओवर में 220 के पार पहुंच गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)