'भारत को जो सही लगे, वो करे, हम उसके साथ', पहलगाम आतंकी हमले पर ब्रिटिश सांसदों ने किया समर्थन
ब्रिटिश सांसद ने कहा कि 'नौ साल पहले मैं कश्मीर गया था तो उसकी प्राकृतिक सुंदरता हमेशा के लिए मन में मन में छप गई। आतंकी घाटी में पर्यटन खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दे सकते। आतंकियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए या उनका खात्मा किया जाए।'

लंदन (आरएनआई) पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को दुनियाभर में समर्थन मिल रहा है। ब्रिटेन के कई सांसदों ने भी भारत का समर्थन किया है और पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया। ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने तो यहां तक कहा है कि भारत इस हमले के जवाब में जो भी कार्रवाई करेगा, उसे हमारा समर्थन रहेगा। वहीं भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर नाराजगी जताई और कहा कि हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।
लंदन स्थित इंडिया हाउस में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि हम यहां अपना दुख जताने आए हैं। जब भी आतंकी हमला होता है, यह मानवता पर हमला है। यह आतंकी हमला दिखाता है कि लोगों से उनके धर्म के आधार पर नफरत की जा रही है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैंने हाउस ऑफ कॉमन्स में भी ये मामला उठाया है। मैंने सरकार से अपील की है कि न सिर्फ पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताएं बल्कि भारत इस हमले के जवाब में जो भी कदम उठाए, उसे पूरा समर्थन भी दें। हालांकि इससे संघर्ष छिड़ने का भी खतरा है। पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। सभी हिंदुओं के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और हम शर्मिंदा हैं।'
ब्रिटिश सांसद ने कहा कि 'नौ साल पहले मैं कश्मीर गया था तो उसकी प्राकृतिक सुंदरता हमेशा के लिए मन में मन में छप गई। आतंकी घाटी में पर्यटन खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दे सकते। आतंकियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए या उनका खात्मा किया जाए। ये मेरा मानना है कि ब्रिटेन की सरकार भारत का साथ देगी और भारत जो भी करना चाहता है, चाहे वो सैन्य कार्रवाई ही हो, उसका समर्थन करेगी।'
कार्यक्रम में ब्रिटेन की एक अन्य सांसद कैथरीन वेस्ट भी शामिल हुईं और उन्होंने भी पहलगाम आतंकी हमले पर संवेदना प्रकट की और इसे निर्दोष नागरिकों पर कायराना हमला बताया। भारतीय मूल के तनमनजीत सिंह धेसी ने ब्रिटिश संसद में पोप फ्रांसिस के निधन पर दुख जताया और पहलगाम आतंकी हमले को कायराना बताते हुए इसकी तीखी आलोचना की। एक अन्य सांसद लूसी पावेल ने भी पहलगाम हमले को लेकर कहा इस मुश्किल समय में ब्रिटेन सरकार की संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं। बीती 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर लोग इकट्ठा हुए और कायराना हमले की तीखी भर्त्सना की। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराया। भारतीय मूल के लोगों ने पीएम मोदी से अपील की कि वे इस हमले के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाएं। आतंकवाद का पोषण करने के लिए पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लिया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






