भारत के मामले में फिर बेवजह घुसा पाकिस्तान, पूर्व मंत्री ने की केजरीवाल की रिहाई पर बेतुकी टिप्पणी
पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने भी केजरीवाल की रिहाई पर खुशी जताई है और प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि नरमपंथी भारत के लिए यह एक अच्छी खबर है।
इस्लामाबाद (आरएनआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार की शाम तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। केजरीवाल के जेल से बाहर आने से आप कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है। हालांकि ये उत्साह सिर्फ आप कार्यकर्ताओं तक ही सीमित नहीं है बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक नेता भी इससे खासे खुश हैं। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने भी केजरीवाल की रिहाई पर खुशी जताई है और प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि नरमपंथी भारत के लिए यह एक अच्छी खबर है।
फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'मोदी जी एक और लड़ाई हार गए। केजरीवाल रिहा हो गए हैं और ये नरमपंथी भारत के लिए एक अच्छी खबर है।' अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। इसके बाद देर शाम तक केजरीवाल जेल से बाहर आ गए। सुप्रीम कोर्ट ने 50 दिनों के बाद केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया और कोर्ट के आदेश के तहत केजरीवाल को 2 जून को जेल में वापस आने का आदेश दिया है। हालांकि कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देते हुए कई शर्तें भी लगाई हैं, जिनके तहत केजरीवाल दिल्ली सचिवालय स्थित सीएम कार्यालय नहीं जा सकते।
ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी पहली बार भारत के चुनाव और आंतरिक राजनीति पर टिप्पणी कर रहे हैं, इससे पहले भी वे भारत के मामलों में बेतुकी टिप्पणियां करके चर्चा बटोर चुके हैं। बीते दिनों ही फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया था। इस वीडियो में राहुल गांधी भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में फवाद चौधरी ने लिखा कि 'राहुल गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरू की तरह ही समाजवादी हैं। भारत और पाकिस्तान में एक ही समस्या है। जैसे भारत में 30-50 परिवारों के पास देश की 70 फीसदी संपति है, वहीं पाकिस्तान में भी पाकिस्तान बिजनेस काउंसिल के सदस्यों के पास देश की 75 प्रतिशत संपत्ति है। संपत्ति का सही वितरण पूंजीवाद की सबसे बड़ी चुनौती है।'
फवाद चौधरी द्वारा राहुल गांधी की प्रशंसा करना भारत के चुनाव में मुद्दा भी बना था और पीएम मोदी ने गुजरात के आणंद में एक रैली के दौरान कहा कि 'पाकिस्तानी नेता कांग्रेस के लिए दुआ कर रहे हैं, जब भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है तो वहां के नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। कांग्रेस के कमजोर होने से पाकिस्तानी रो रहे हैं। पाकिस्तान और कांग्रेस की दोस्ती खुलकर सामने आ चुकी है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?