भारत की करारी हार, टूट गया करोड़ों भारतीयों का सपना
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद के मैदान पर खेला गया। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाने में सफल रही।
अहमदाबाद, (आरएनआई) लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 6 विकेट से मुकाबला जीत कर रिकॉर्ड छठवीं बार वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया। जबकि एक बार फिर भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया।
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शानदार रही थी। लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई। भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके चलते टीम इंडिया 50 ओवर में 10 विकेट नुकसान पर 240 रन बनाने में सफल रही। बता दें कि, फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने 63 गेंद में 54 रन बनाए तो वही विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 107 गेंद में 66 रन बनाने में कामयाब रहे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट झटके। जबकि इसके अलावा जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिले। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली और मात्र 31 गेंदों में 47 रन बनाने में सफल रहे। टीम इंडिया की तरफ से इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका जिसके चलते टीम मात्र 240 रन ही बना सकी।
फाइनल मुकाबले में भारत द्वारा दिए गए 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और टीम के पहले 3 विकेट मात्र 47 रन पर ही गिर गए। लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज टट्रेविस हेड और मारनस लाबुसेन ने शानदार पार्टनरशिप करके ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मुकाबला जिताया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली और उन्होंने 110 रन बनाए। जबकि लाबुसेन ने 55 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट और मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला।
रोहित शर्मा ने इस मैच में बड़ी बेवकूफी दिखाई। पहले तो उन्होंने खुद बल्लेबाजी करते हुए उटपटांग शॉट खेला और हमेशा की तरह विकेट फेंककर चलते बने। इसके बाद उन्होंने प्लेइंग 11 में फिर सूर्या को मौका दिया, जो अब तक फ्लॉप रहे हैं। सूर्या की जगह शार्दुल को मौका दिया जा सकता था। इसके साथ ही गेंदबाजी में उन्होंने शमी को नई गेंद थमा दी, जो अब तक पुरानी गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे। रोहित के इन फैसलों की वजह से भारत का 12 साल का सपना अधूरा रह गया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?