भाजपा सरकार की योजनाओं का हर वर्ग को मिल रहा लाभ

भाजपा सरकार की योजनाओं का हर वर्ग को मिल रहा लाभ, कांग्रेस आयी तो सब बंद कर देगी-सिकरवार भाजपा का बमौरी में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ।

Nov 1, 2023 - 18:43
Nov 1, 2023 - 18:43
 0  594
भाजपा सरकार की योजनाओं का हर वर्ग को मिल रहा लाभ

गुना, (आरएनआई) केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकारों द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है और पार्टी के कार्यकर्ताओं की नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है कि घर घर जाकर इनका प्रचार प्रसार करें और और आने वाले चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कराकर पार्टी को प्रचंड विजयश्री दिलायें।बमौरी विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया जी ने अभूतपूर्व विकासकार्य कराए हैं जिनके चलते यहाँ पार्टी को बड़ी जीत प्राप्त होगी।ये बात बुधवार को बमौरी में विधानसभा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा ज़िलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने कही।वहीं पार्टी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने अपने साड़े तीन वर्ष के कार्यकाल में लगभग बाईस हज़ार करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए हैं,जिसमें कई काम पूर्ण हो चुके हैं,कुछ का कार्य चल रहा है और अन्य स्वीकृत हो चुके हैं।पूरी विधानसभा की हर पंचायत में ढेरों विकास कार्य किए गए हैं जिनका लाभ हमे अवश्यरूप से आने वाले चुनाव में होगा।

इस अवसर पर जिला प्रभारी गोपाल आचार्य ,जिला संयोजक हरि सिंह यादव,बमौरी विधानसभा प्रभारी मनोज दुबे ,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिट्ठलदास मीणा ,रामस्वरूप चौकसे ,जनपद उपाध्यक्ष बिहारी लाल लोधा ,मंडल अध्यक्ष हरि सिंह यादव ,मोतीलाल प्रजापति ,श्रवण धाकड़ , गोवर्धन मीणा ,सुनील पाटिल ,वीरेंद्र धाकड़ सहित पार्टी कार्यकर्ताओं की उत्साहजनक उपस्थित रही।

खेरोदा,अकोदा,बड़नपुर,मूँदोल,लपचौरा,ककरउआ,आटाखेड़ी,सारेठा,काबर बमौरी, सोनखरा, आटाखेड़ी,पटना,खेरीखता में जनसंपर्क किया और भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

Follow the RNI News channel on WhatsApp:
https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow