भाजपा शासित प्रदेशों में तेजी से हो रहा विकास, पंजाब की जनता को प्रदेश सरकार ने उनके हाल पर छोड़ा : परमपाल कौर
जीवन गुप्ता / परवीन कुमार
बठिंडा (आरएनआई) पंजाब और बठिंडा के लोग कांग्रेस, आप और अकाली दल सभी को देख चुके हैं, लेकिन सभी ने लोगों को सिर्फ झूठे वादे ही दिए हैं। वहीं, इसके उलट भाजपा शासित उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा व अन्य प्रदेशआज विकास के मामले में पंजाब से कई गुना आगे निकल गए हैं। ऐसे में अब लोगों को सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी सरकार से ही उम्मीद हैं। ये बातें बठिंडा हलके से भाजपा की उम्मीदवार बीबा परमपाल कौर सिद्धू मलूका ने चुनाव प्रचार के दौरान कहीं।
भाजपा प्रत्याशी परमपाल कौर सिद्धू मलूका ने शुक्रवार को बठिंडा के बंगी निहाल सिंह वाला, भागी बन्दर, नत्त बघेर, तलवंडी साबो, मानसा के सिरसिरी, ख्याला कलां सहित शहरी व देहाती इलाकों में धुंआधार प्रचार किया। भीषण गर्मी के बावजूद लोगों ने परमपाल कौर का गर्मजोशी से स्वागत किया। खासकर महिलाओं व बुजुर्गों में ख़ासा उत्साह देखने को मिला। लोगों को सम्बोधित करते हुए परमपाल कौर ने कहा कि दूसरे प्रदेशों में विकास के मामले में एक दूसरे से आगे निकलने बीच होड़ लगी है वहीं, पंजाब इस मामले में लगातार पिछड़ रहा है और प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार ने यहां की जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया है। परमपाल सिद्धू ने कहा कि पिछले कई दशकों में कांग्रेस और अकाली दल ने अपनी सरकार के दौरान प्रदेश के युवाओं को नशे में ही धकेला है। ऐसे में अब जनता को एम्स, सेंट्रल यूनिवर्सिटी और हाईवे का जाल बिछाने वाली केंद्र की मोदी सरकार से ही उम्मीदें हैं। केंद्र सरकार ही बठिंडा को विकसित स्मार्ट सिटी बना सकती है।
उन्होंने कहा कि आज भारत पूरे विश्व की महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। यह मोदी सरकार के नेतृत्व की देन है कि रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच भी वहां फंसे भारतीयों को सफलतापूर्वक भारत लाया गया। जल्द ही हम विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य पीएम मोदी ने रखा है। किसानों से लेकर व्यापारी और आम आदमी तक के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने काम किया है। किसानों को किसान सम्मान निधि और आयुष्मान कार्ड दिया है। इससे वे अपना इलाज करवा सकते हैं। फसल बीमा योजना का लाभ भी दिया है। ऐसे में अगर वह सांसद बनती हैं तो किसानों से लेकर युवाओं और हर तबके की आवाज संसद में उठाएंगी। साथ ही बठिंडा कोर्ट की पार्किंग और चैंबर की समस्या का भी समाधान करवाएंगी। उन्होंने पंजाब पर राज कर चुकी कांग्रेस व तीन बार से सांसद रही हरसिमरत कौर की नाकामियों को गिनाते हुए भी उनकी जमकर आलोचना की।
तलवंडी साबो में आयोजित कार्यक्रम में बालिसंवाली किसान यूनियन के बलविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, प्रधान किसान यूनियन, एडवोकेट रवि बेनीवाल ने परमपाल कौर से मुलाकात की और उन्हें पूरा सहयोग व समर्थन देने का वादा किया। चुनाव प्रचार मे भाजपा नेता राज नंबरदार, विनोद बिंटा, संदीप सिंह, जसवंत सिंह, अमनदीप सिंह सहित अन्य लोग भी शामिल रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?