मध्यप्रदेश: भाजपा प्रत्याशी का नमांकन रद्द करने की मांग, कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग से की शिकायत
कांग्रेस नेता लव जोशी ने आरोप लगाया कि खंडवा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने नामांकन पत्र में दोष सिद्धि के मामलों की जानकारी भ्रामक रूप से भरी है। उन्होंने चुनाव आयोग और जतना से सच छिपाया है। हमनें इसकी शिकायत की है।
खंडवा (आरएनआई) मध्य प्रदेश के खंडवा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल को लेकर केंद्रीय और प्रदेश स्तरीय चुनाव आयोग के साथ ही जिला स्तरीय निर्वाचन अधिकारी से एक शिकायत की गई है। जिसमें उन पर आर्थिक अनियमितता जैसे गंभीर आरोपों को अपने नामांकन पत्र में छिपाने का आरोप लगाए गए हैं। कांग्रेस नेता लव जोशी ने आर्थिक अनियमितता के अपराध से घिरे भाजपा प्रत्याशी का नामांकन को रद्द करने की मांग चुनाव आयोग से की है।
शिकायतकर्ता और कांग्रेस नेता लव जोशी ने बताया कि खंडवा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल को मध्य प्रदेश पावर लूम बुनकर राज्य सहकारी संघ ने आर्थिक अनियमितता के आरोप में आयुक्त सहकारिता पंजीयक और सहकारिता न्यायालय के माध्यम से मार्च 2020 में पद से हटा दिया गया था, क्योंकि इन पर आर्थिक अपराध दर्ज करने का आदेश जारी किया गया था। उस आदेश की कॉपी हमारे पास है, भाजपा प्रत्याशी द्वारा जो नामांकन पत्र भरा गया है, उसके पेज क्रमांक 5 और 6 में दोष सिद्धि के जो मामले हैं उसकी जानकारी उन्होंने भ्रामक रूप से भरी है।
शिकायतकर्ता लव जोशी कहना है कि भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा नामंकन पत्र में भरी गई जानकारी में लागू नहीं होता भरा गया है। उन्होंने खुलेआम धोखाधड़ी करके महत्वपूर्ण जानकारी छिपाई है। इस तरह की जानकारी छिपाने से मतदाताओं के साथ भी धोखाधड़ी की जा रही है। जो प्रत्याशी चुनाव आयोग के साथ ही धोखाधड़ी कर रहा है, वह जनता के साथ क्या वफादारी निभाएगा।
जोशी ने कहा कि इसे लेकर मेरे द्वारा केंद्रीय और प्रदेश स्तरीय चुनाव आयोग के साथ ही खंडवा निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई थी। स्क्रूटनी में उनके नामांकन पत्र को मान्यता क्यों दी जा रही है, यह प्रश्न चिन्ह है। जनता इस सच्चाई को छिपाने की सजा उन्हें अवश्य देगी। हम आयोग से उनका नामांकन रद्द करने की हम मांग करते हैं। आर्थिक अपराध के दोषी भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होना चाहिए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?