भाजपा पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में जिलाध्यक्ष ने ली पार्षदों की बैठक
![भाजपा पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में जिलाध्यक्ष ने ली पार्षदों की बैठक](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_6751d16a5af83.jpg)
गुना (आरएनआई) नगर पालिका क्षेत्र गुना के वार्ड क्रमांक 10 के उप चुनाव का मतदान 9 दिसंबर को सुबह 7 बजे से आरंभ होगा। नगर पालिका वार्ड 10 के उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पार्षद प्रत्याशी के रूप में स्व. डॉ कल्याण लोधा के पुत्र विनोद कल्याण लोधा को बनाया गया हे। विनोद लोधा के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड 10 में घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा प्रत्यासी को अधिक से अधिक मतों से जिताने का आग्रह किया जा रहा हे। जिसको लेकर आज गुरुवार को चुनाव कार्यालय बूढ़े बालाजी पर भाजपा ने विनोद कल्याण लोधा के समर्थन में आयोजित हारे जीते पार्षदों के साथ बैठक में सम्मिलित होकर बैठक का मार्गदर्शन किया। बैठक में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी, विकास जैन नखराली, जिला मंत्री सुशील दहीफले, मंत्री शिवपाल परमार, मंडल अध्यक्ष अर्जुन राजपूत मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक का आभार वार्ड पार्षद प्रत्याशी विनोद कल्याण लोधा ने माना।
इस क्षेत्र के मतदाता ओर नगर का प्रत्येक कार्यकर्ता और हम सभी पार्षद जन वार्ड में घर घर जाकर मतदाताओं से आग्रह कर भाजपा प्रत्याशी को इतिहासिक मतों से जिताकर भाई डॉ कल्याण लोधा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)