भाजपा नेता ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कार चढ़ाकर कि युवक की हत्या

Dec 23, 2022 - 20:11
Dec 23, 2022 - 20:12
 0  1.5k
भाजपा नेता ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कार चढ़ाकर कि युवक की हत्या

सागर। मकरोनिया थाना क्षेत्र के बटालियन रोड स्थित एक होटल के पास चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद एक युवक को लाठी-डंडों से पहले पीटा गया फिर उसके ऊपर कार चढ़ा दी गई।

मारपीट में घायल युवक जगदीश को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले में पुलिस ने मकरोनिया शंकरगढ़ निवासी भाजपा नेता मिश्री गुप्ता तथा उनके परिवार के सदस्यों सहित सात लोगों पर हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात प्रकाश डेयरी में काम करने वाले शंकरगढ़ निवासी जगदीश पिता पूरन यादव उम्र 30 वर्ष को भाजपा नेता मिश गुप्ता तथा उनके परिजनों सहित सात लोगो ने बटालियन रोड पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

हमले में घायल जगदीश के ऊपर आरोपियों ने थार गाड़ी चढ़ा दी।

गंभीर रूप से घायल जगदीश को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस विवाद की वजह नगर पालिका चुनाव में हुई रंजिश को बताया जा रहा है। विवाद के बाद मकरोनिया चौराहे पर बड़ी संख्या में दोनों पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए।

सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया।

पुलिस ने भाजपा नेता मिश्री गुप्ता उसके परिवार के सदस्यों सहित सात अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों को बनाकर कई जगहों पर भेजा है मृतक का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow