भाजपा ने यादव समाज के डॉ मोहन यादव को मध्य-प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर अनूठा उदाहरण पेश किया : महेश संघर्षी
सिकन्दराराऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉ.मोहन यादव को मध्य-प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये जाने पर यादव समाज के लोगों ने अगसौली चौराहा पर महेश यादव संघर्षी के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।
महेश यादव संघर्षी प्रदेश सचिव अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा उत्तर प्रदेश ने बताया कि डॉ मोहन यादव मध्यप्रदेश की उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। मिलनसार, हँसमुख व्यक्तित्व व प्रखर वक्ता हैं । डॉ. मोहन यादव ने 1982 में राजनीति में कदम रखा था। 2013 में पहली बार विधानसभा चुनाव लडा व तब से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की। मध्य प्रदेश में यादव समाज के नेता को मुख्यमंत्री बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी राजनीति के इस नए दौर का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है ।
डॉ. मोहन यादव को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। वह बीएससी, एलएलबी, एमए, एमबीए और पीएचडी हैं।
इस अवसर पर वीरपाल सिंह यादव, रिंकू यादव, नत्थू सिंह यादव, पूर्व बीडीसी डॉ राहुल कुमार, जयप्रकाश यादव, संजय कुमार, अजय यादव, चन्दन यादव, अरविन्द यादव, महेश चन्द्र यादव, रुपेश यादव, विजय यादव पप्पू यादव, अमन कुमार, राकेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?