भाजपा ने मनाई 1085 बूथ पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती
डॉ. भीमराव अंबेडकर एक राजनीतिज्ञ, दार्शनिक, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे : सिकरवार
गुना। संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की 132वीं जयंती भारत सहित पूरी दुनिया में एक उत्सव के रूप में मनाई जा रही हे। इस उत्सव को मनाते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष के मार्गदर्शन में गुना जिले के सभी 1085 बूथों पर बाबा साहब की जयंती मनाकर उन्हे याद किया जा रहा है। इसी के तहत आज भाजपा जिला मुख्यालय हाट रोड गुना कार्यालय पर नगर मंडल द्वारा युग दृष्टा डॉ. भीम राव आंबेडकर जी की जयंती के शुभ अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष एवं गुना विधायक गोपीलाल जाटव सहित बड़ी संख्या में भाजपा जनों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये और उन्हे नमन करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर एक राजनीतिज्ञ, दार्शनिक, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे. जो कमजोर और पिछड़ा वर्ग के लोगों को अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे. उन्होंने जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई और दलित समुदाय के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।
कार्यक्रम पश्चात भाजपा जिला कार्यालय से भाजपा जनों द्वारा जलूस के रूप में निकल कर बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाते हुए आंबेडकर भवन पहुंचकर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी के चित्र पर भाजपा जनों ने माल्यार्पण कर उन्हे याद किया कार्यक्रम का आभार नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह राजपूत ने माना। इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित कर गुना विधायक श्री जाटव ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालकर उनके विचारों को आत्मसात करने की बात कही। तथा सांसद प्रतिनिधि श्री मालवीय ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर को हम देश के संविधान के पितामाह के रूप में याद करते है। उनका जन्म 14 अप्रैल, 1891 मध्यप्रदेश के महू जिले में हुआ था। इनके पिता रामजी मोलाजी और माता भीमाबाई सकपाल थी। बचपन में ही इन्होने जातिवाद का दंश झेला था जिसका इनके जीवन पर गहरा असर रहा था। इसके बाद इन्होने जीवन भर जातिवाद से लड़ने और दलितों के उत्थान का बीड़ा उठा लिया था। इनकी की प्रारंभिक शिक्षा गाँव में जबकि उच्च शिक्षा मुंबई में पूरी हुयी है। बचपन से ही होशियार रहने के कारण इन्हे उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के लिए स्कालरशिप भी मिली थी जहाँ से शिक्षा पूरी करने के पश्चात ये देश वापस लौट आए और समाज के दबे, शोषित, कमजोर, मजदूर और महिला वर्ग को सशक्त बनाया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मार्त शक्ति सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को नमन कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?