'भाजपा-जेडीएस महिलाओं का सम्मान करती हैं तो पीड़ित महिलाओं से मिलें' : डीके शिवकुमार
शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि कुमारस्वामी और भाजपा नेता महिला सशक्तिकरण के बारे में बहुत बातें करते हैं। अगर जेडीएस और भाजपा वास्तव में महिलाओं का सम्मान करते हैं तो उन्हें पीड़ितों का साथ देना चाहिए।
बेंगलुरु (आरएनआई) कर्नाटक के राजनीति गलियारे में भूचाल आ गया है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना से जुड़े कई अश्लील वीडियो सामने आए हैं। इसी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब पेन ड्राइव स्कैंडल मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने जेडीएस और भाजपा को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा और जेडीएस के नेताओं के मन में महिलाओं के लिए कोई सम्मान हैं तो उन्हें कथित अश्लील वीडियो मामले के पीड़ितों से मिलना चाहिए।
शिवकुमार ने जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पर उनके भतीजे और हासन सांसद प्रज्ज्वल से जुड़े विवाद को लेकर निशाना साधा। शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि कुमारस्वामी और भाजपा नेता महिला सशक्तिकरण के बारे में बहुत बातें करते हैं। अगर जेडीएस और भाजपा वास्तव में महिलाओं का सम्मान करते हैं तो उन्हें पीड़ितों का साथ देना चाहिए।
कुमारस्वामी के 'पेन ड्राइव के पीछे एक महानायक था' बयान पर उन्होंने कहा, 'हमारे पार्टी प्रवक्ता ने विस्तार से बताया है कि पेन ड्राइव के संबंध में देवराजे गौड़ा ने किससे मुलाकात की थी। देवराजे गौड़ा ने भाजपा नेताओं को पत्र लिखने के अलावा इस बारे में कुमारस्वामी से मुलाकात भी की थी। हमें ऐसी घटिया राजनीति का सहारा लेने की कोई जरूरत नहीं है। मैं इस बारे में बाद में बात करूंगा।
बुधवार को एचडी कुमारस्वामी ने उपमुख्यमंत्री शिवकुमार, उनके भाई और कांग्रेस नेता डीके सुरेश पर हासन सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के पूर्व ड्राइवर कार्तिक को मलेशिया भेजने और भारी संख्या में अश्लील वीडियो जारी करने का आरोप लगाया था। इसमें कथित तौर पर 2,900 से अधिक सेक्स वीडियो शामिल हैं।
कुमारस्वामी ने कहा था, 'कल एक ड्राइवर कार्तिक ने वीडियो जारी किया था। उसने कहा था कि उसने इसे देवराजे गौड़ा को दिया था, किसी अन्य को नहीं। लेकिन महान नेता ने कहा है कि कुमारस्वामी ने इसे जारी किया होगा। वह ड्राइवर कार्तिक कहां है और उसने वह वीडियो कहां से भेजा है। पहले उस कार्तिक को वापस आने दो।
कुमारस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि पेन ड्राइव जारी करने के पीछे डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश का हाथ है। कुमारस्वामी ने शिवकुमार पर सार्वजनिक रूप से वीडियो प्रसारित करने की साजिश रचने और फिर मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का आरोप लगाया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?