भाजपा जिला गुना की कोर ग्रुप बैठक हुई संपन्न
![भाजपा जिला गुना की कोर ग्रुप बैठक हुई संपन्न](https://www.rni.news/uploads/images/202306/image_870x_6491511b52f69.jpg)
गुना। भाजपा जिला गुना की आगामी कार्यक्रमों को लेकर स्थानीय सर्किट हाउस गुना में सोमवार को जिला प्रभारी गोपाल आचार्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार की उपस्थिति में कोर ग्रुप की बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के उपलक्ष्य में प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर विशेष महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर कोर ग्रुप की बैठक में समीक्षा की गई। एवं आगामी कार्यक्रमों और वरिष्ठ नेतृत्व के प्रवास को रूप रेखा तैयार की गई।
इस मौके पर गुना विधायक गोपीलाल जाटव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गजेंद्र सिंह सिकरवार, राजेंद्र सिंह सलूजा एवं अरूण चतुर्वेदी, जिला महामंत्री संतोष धाकड़, मुकेश जाटव, प्रदीप औदीच्य व विकास मोजूद रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)