भाजपा के शक्ति केंद्र और बूथ समिति को मिलेगा प्रदेश नेतृत्व का मार्गदर्शन
30 जुलाई को गुना विधानसभा के सम्मेलन में जुटेंगे 5 हजार से अधिक बूथ कार्यकर्ता, भाजपा जनों ने बूथ कार्यकर्ताओं को पत्रक देकर किया आमंत्रण
गुना। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर विधानसभा सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हे। सम्मेलन के अंर्तगत भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में गुना जिले के चारों विधानसभाओं में सम्मेलन होना तय किए गए है। सर्व प्रथम गुना विधानसभा का सम्मेलन 30 जुलाई को सुबह 9 बजे से स्थान, मणिधारी गार्डन में आयोजित होने जा रहा हे। उक्त सम्मेलन में सम्मिलित होने भाजपा जनों द्वारा कार्यकर्ताओं के घर घर जाकर बाकायदा आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया जा रहा हे।
इस सम्मेलन में गुना विधानसभा में निवासरत लगभग 5 हजार से अधिक कार्यकर्ता और बूथ समितियों के अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए सहित शक्ति केंद्र की टोली, चारों मंडल व मोर्चा की कार्यकारणी, पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी तथा भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधि सरपंच, पंच भागीदारी करेंगे। जिसमें प्रदेश नेतृत्व द्वारा बूथ पदाधिकारियोें के विशाल सम्मेलन को संबोधित कर संगठन विस्तार और विधानसभा चुनाव जीतने का मंत्र देंगे।
विधानसभा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जिला संगठन प्रभारी गोपाल आर्चाय एवं भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार एवं गुना विधानसभा संयोजक आलोक विजयवर्गीय एवं विकास जैन ने गुना विधानसभा के चारों मंडल गुना, कैंट, पगारा और बजरंगगढ़ मंडल के अपेक्षित कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में विधानसभा सम्मेलन में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है।
What's Your Reaction?