'भाजपा की सरकार बनी तो ये सारी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी', केजरीवाल का हमला
इन दिनों दिल्ली में चुनावी माहौल है। राजनीतिक पार्टियां दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हैं।
नई दिल्ली (आरएनआई) आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली की जनता के पास दो मॉडल हैं: पहला है केजरीवाल मॉडल - जहाँ जनता का पैसा जनता पर खर्च होता हैऔर दूसरा है बीजेपी मॉडल - जहां जनता का पैसा उनके अमीर दोस्तों की जेब में जाता है। अब जनता को तय करना है, उसे कौन सा मॉडल चुनना है।'
केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ भाजपा मॉडल है जहां आपका पैसा अरबपति मित्रों को लोन के रूप में दिया जाता है और 2-3 साल बाद उसे माफ कर दिया जाता है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी मॉडल है जिसमें 24 घंटे बिजली, गरीबों को मुफ्त बिजली। 24 घंटे मुफ्त पानी, सबसे अच्छा और बढ़िया इलाज। ये आम आदमी पार्टी का कल्याण मॉडल है। भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग तरीकों से, अलग-अलग नेताओं के शब्दों के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर उनकी सरकार बनती है, अगर आप कमल का बटन दबाते हैं, तो दिल्ली में दी जा रही ये सारी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी क्योंकि ये उनके मॉडल के खिलाफ है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "मैं सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं... राष्ट्रपति का भाषण सरकार द्वारा लिखा जाता है। सरकार राष्ट्रपति के माध्यम से अपने विचार सार्वजनिक करती है। मोदी सरकार की नीति एक राष्ट्र-एक चुनाव है। हम बार-बार कहते रहते हैं कि यह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है। हमने देखा है कि कई राज्यों में सरकारें 4- साढ़े 4 साल काम नहीं करती हैं और आखिरी 2-3 महीने रेवड़ी बांटती हैं। कम से कम बीच में अगर चुनाव होता है तो पार्टियां हर चुनाव से पहले कुछ करती हैं। जितनी बार अलग-अलग राज्यों में चुनाव होंगे, सरकारें काम करेंगी, नहीं तो वही होगा जैसे केजरीवाल की सरकार ने साढ़े 9 साल कुछ नहीं किया, भाजपा ने एमसीडी में कुछ नहीं किया और अब उन्हें झुग्गियों की याद आ रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम करीब 430 बजे नरेला विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेसवार्ता में एक और चुनावी वादा किया। उन्होंने कहा कि राजधानी में अगले पांच साल में सीवर की समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी। दस साल में काफी क्षेत्रों में सीवर की लाइन बिछाई गई है। बचे हुए इलाकों में भी सुविधा पहुंचा दी जाएगी। सभी पुरानी पाइप लाइनों को युद्धस्तर पर बदला जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 1792 अनधिकृत कॉलोनियां हैं। इनमें 2015 से पहले विकास नहीं हो पा रहा था। कई अड़चनों को पार कर विकास कार्य शुरू किए गए। सीवर लाइन न होने पर पानी गलियों में बहता था। दस साल में सभी कॉलोनियों में बड़े स्तर पर सीवर लाइन डलवाई गई है। अगर आपके भी इलाके में सीवर की समस्या है तो घबराना मत। हम सरकार बनने के बाद सीवर पाइपलाइन बदल देंगे। सीवर की सफाई करवाएंगे, ताकि सभी को गंदगी से मुक्ति मिल सके।
असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली विभानसभा चुनाव प्रचार में उतरने से लड़ाई दिलचस्प हो गई है। उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ओखला और मुस्तफाबाद की लड़ाई को त्रिकोणीय मुकाबले में तब्दील कर दिया है। पार्टी ने ओखला से शिफा उर रहमान और मुस्तफाबाद सीट पर ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है। दोनों उम्मीदवार दिल्ली दंगों में संलिप्तता के आरोप में जेल में बंद हैं और जेल से चुनाव लड़ रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को शकूरबस्ती विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?