भाजपा और सपा के बीच रही सीधी लड़ाई, जानें - किन इलाकों में कौन दल रहा प्रभावी
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा और सपा के बीच सीधी लड़ाई रही। दोनों ही दल एक-दूसरे के वोट बैंक में सेंध लगाने की जुगत में देखे गए।

अयोध्या (आरएनआई) मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान के दिन भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी लड़ाई देखने को मिली। लगभग हर बूथ पर इन्हीं दोनों दलों के बीच जोर आजमाइश होती रही। सपा और कांग्रेस के बागी उम्मीदवारों के साथ निर्दलियों का कहीं पर भी प्रभाव देखने को नहीं मिला। ऐसे में ही एक-दूसरे के वोट बैंक में सेंध लगाने की जुगत दोनों प्रमुख दलों के क्षत्रप लगाते रहे।
करीब एक माह तक चले चुनाव प्रचार के बाद बुधवार को मिल्कीपुर के रण की सबसे खास तारीख मतदान के रूप में आ ही गई। इस दिन के लिए भाजपा और सपा ने पहले सभी तैयारियां पूरी कर रखी थी। दोनों दलों का पूरा जोर इसी पर रहा कि उनके समर्थक मतदाता घरों से निकलकर हर हाल में वोट देने के लिए बूथों तक पहुंचे। इसके लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीमों को लगाया गया था।
इस रणनीति को अमल में लाने में सपा की तुलना में भाजपा आगे दिखी। इसके पीछे प्रमुख वजह उसकी सांगठनिक मजबूती को माना जा रहा है। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कैडर भी बिना किसी दिखावे के अपना काम करता नजर आया। संघ परिवार के अन्य आनुषांगिक संगठनों की भी सक्रियाता देखने को मिली। हालांकि सपा प्रत्याशी के सांसद पिता की अपनी टीम पूरे विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रही। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के अन्य नेता भी भागदौड़ करते नजर आए।
अमानीगंज ब्लॉक के कुछ बूथों पर भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला तो कुछ बूथों पर एकतरफा दिखा। घटौली, नदौली, कोटिया, खंडासा, रामनगर अमावासूफी, धरौली, देवरा, चितौरा, गोकुल, पूरब गांव, सिधौना, जोरियम, कुमारगंज, बिरौली झाम, डीली गिरधर, कलंदरपुर, कहुंगा व कुचेरा पोलिंग बूथों पर भाजपा एकतरफा दिखी। वहीं, सतनापुर, नौगवां, डूडी, तुलापुर, मिश्रौली, अटेसर, मंझनपुर, अलीपुर खजुरी, धरमगंज, सिड़सिड़, बलारमऊ, सरूरपुर, अंजरौली, निमाड़ी, अछोरा, इनायतनगर, बारून व खिहारन पोलिंग बूथों पर भाजपा-सपा के बीच कांटे का मुकाबला दिखा। कुछ बूथों पर समाजवादी पार्टी भी एकतरफा दिखी।
विधानसभा क्षेत्र के अमानीगंज ब्लॉक में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बेहतर दिखी। जबकि मिल्कीपुर और हैरिंग्टनगंज ब्लॉक में दोनों के बीच मुकाबला देखा गया। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के गांव से सटे अमानीगंज के गांवों में भाजपा का बोलबाला रहा। विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुसार पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी काफी मजबूत दिखी, वहीं पूरब में भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला रहा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






