भाई से बढ़कर जमीन… सगे भाई को मारी गोली, भतीजा भी घायल, परिवार में पसरा मातम
ग्वालियर (आरएनआई) ग्वालियर में जमीन की खातिर खून के रिश्ते के खून का मामला सामने आया है, एक खेत को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गई जिसमें एक भाई की गोली से दूसरे भाई की मौत हो गई जबकि एक अन्य भाई और भतीजा जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र की है, घटना के बाद से आरोपी फरार हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के महाराजपुरा गांव में रहने वाले गुर्जर परिवार के सगे भाइयों में खेत जोतने को लेकर विवाद हो गया जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी, मरने वाले का नाम निहाल सिंह है वहीं अन्य भाई वकील सिंह और भतीजा शैलेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हैं, शैलेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है।
खेत जोतने का विवाद खूनी संघर्ष में बदला
घायल शैलेंद्र सिंह के पिता रामवीर सिंह गुर्जर के मुताबिक बहादुर सिंह गुर्जर और वीरसिंह गुर्जर सगे भाई है। एक ही परिवार में सात भाई है। जिस खेत को लेकर विवाद हुआ है वह निहाल सिंह का है। जिसे उनका दूसरा भाई वीर सिंह कई बार जोत चुका है। परिजनों ने बताया, इस जमीन को लेकर पूर्व में भी विवाद हुए है और समझाइश भी दी गई थी। इस मामले को सुलझाने जब आज निहाल सिंह खेत पर पहुंचे तो भाई वीर सिंह बंदूक के साथ अपने अन्य भाई भतीजों को लेकर खेत पर आ गए। खेत को अपना बताते हुए खेत न जोतने की बात करने लगे।
वाद विवाद में चलाई गोली, एक की मौत दो घायल
इन सबके बीच इस बात को लेकर बहस बढ़ने लगी तो वीर सिंह और उसके साथ आए लोगो ने लाठी डण्डों से हमला कर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जिसमें भाई निहाल सिंह की मौत हो गई। जबकि निहाल सिंह के साथ आया भाई वकील सिंह और भतीजा शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी पक्ष के लोग फरार हो गए, घटना का पता चलते ही परिवार के लोग घायलों को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने भी निहाल सिंह को मृत घोषित कर दिया वहीं शैलेंद्र और वकील सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें बनाई
घटना का पता चलते ही पुलिस घटनास्थल और अस्पताल पहुंची जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीम में लगा दी गई है। फिलहाल पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है पुलिस का कहना है जल्दी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?