भरखनी ब्लाक का खिरिया सुल्तानपुर गांव का हाल, लाखों रुपयों का खर्चा फिर भी गांव में विकास बेहाल, शिकायतकर्ता ने डीएम को बताया पूरा हाल
हरदोई। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभी हाल में ही मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचारियों को न छोड़ने की गारंटी की बात कही वहीं दूसरी ओर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में जीरोटालरेंस की नीति पर लगातार काम करते दिखाई देते नजर आ रहे हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की मक्कारी के चलते भ्रष्टाचारियों की पौ बारह हो रही है।जिसके चलते सरकारी योजनाएं मटियामेट होती चली जा रही है।हम यहां पर हरदोई जनपद के विकास खण्ड भरखनी की ग्राम पंचायत खिरिया सुल्तानपुर की दयनीय दशा की बात कर रहे है।इस गांव में जहां एक ओर दलित अधिकार पर कुठाराघात किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर दलित प्रधान को ढाल बनाकर कुछ सबर्णो द्वारा ग्राम पंचायत में संचालित योजनाओं को लूट कर अपनी तिजोरी भरी जा रही है।उक्त ग्राम पंचायत में दलित प्रधान बबलूकुमार है। लेकिन कुछ लोग माल कटे सरकारी ,मिर्जा खेले फाग की कहावत चरितार्थ करते नजर आ रहे हैं। सभी सरकारी योजनाओं के अलावा विकास का करोड़ों रूपया डकार कर मोटे हो रहे नेताजी ग्राम विकास के पैसे को लूटकर दलित प्रधान के गले में कानून का फंदा कसने भी नहीं चूक रहेहै। कम पढ़ा लिखा पूर्व प्रधान का नौकर बबलू को विधिवत योजनाओं का भी पता नही है। ग्राम पंचायत में विकास की स्थिति इतनी बदतर है कि गलियों से निकलना दूभर हो रहा है। ग्रामीणों की बात पर यकीन करें तो यहां सालों से गलियों में सफाई नहीं हुई है जबकि संचारी लोगों की रोकथाम का नगाड़ा जोर शोर से बजाया जा रहा। भरखनी विकास खण्ड का यह गाव पर शायद भारतीय संविधान लागू ही नहीं होता ऐसा प्रतीत हो रहा है।तभी तो शायद विकास की योजनाओं का पैसा विकास में खर्च न कर जेबों में भरा जा रहा।इस गांव में बने पंचायत घर की देखभाल न होने की वजह से जर्जर जैसा दिखाई देने लगा है। जबकि कागजों में रखरखाव का कार्य पूरा कर पैसा आहरित कर लिया गया है।वहीं हाल स्वास्थ्य केंद्र का है। प्रधानमंत्री आवास के आवंटन में मनमानी कर तमाम अपात्र लोगों को आवास आबंटित कर धन उगाहने का भी आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया है।इस सन्दर्भ में सैकड़ों शिकायत बीडीओ से लेकर डीएम तक दी गयी लेकिन पता नहीं क्यों इस प्रधान पर कार्यवाही ही नहीं की गयी। गांव के विकास में की जा रही धांधली की शिकायत गांव निवासी शरद मिश्र ने जिलाधिकारी से करते हुये उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान व मुख्यमंत्री योगी के जीरो टालरेंस की नीति में रूचि दिखाते हुए जिलाधिकारी सम्बंधित ग्राम पंचायत की जांच कराते हैं या पूर्व की भांति मामला ठंडे बस्ते में चला जायेगा।
What's Your Reaction?