भड़काऊ बयान मामले में मौलाना तौकीर रजा पर दर्ज हो सकती है रिपोर्ट
बरेली के श्यामगंज में हुए बवाल के बाद भड़काऊ बयान के मामले में मौलाना तौकीर रजा पर कार्रवाई हो सकती है। अधिकारी उनके बयान के वीडियो का परीक्षण करा रहे हैं। इस मामले में 25 से 30 लोग नामजद हो सकते हैं।
बरेली (आरएनआई) बरेली में मौलाना तौकीर रजा खां ने शुक्रवार को जो बयान दिया, सोशल मीडिया पर उसे भड़काऊ बताकर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने व गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। अधिकारी बयान के वीडियो का परीक्षण करा रहे हैं। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हो सकती है। साथ ही उन 25 से 30 लोगों को भी नामजद किया जा सकता है, जिन्हें सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
जिन लोगों को नोटिस दिया गया था, उनमें आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर, नदीम खां, डॉ. नफीस खान, अफजाल बेग, मुनीर इदरीसी, रईस कुरैशी, जाहिद उर्फ डोबी, सलीम खां, कामरान, रुखसार, मौलाना अहसानुल हक, हाफिज शराफत, फरहान, मोहम्मद रिजवान अंसारी, साजिद सकलैनी, फरहत खां, मोहम्मद मुस्तफा नूरी, सैय्यद रेहान अली, अनीस सकलैनी, मोहसिन उर्फ बब्बू, आजम तहसीनी, नदीम कुरैशी, राशिद खां, मिर्जा मस्सम बेग, अनवर रजा खां के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा कोतवाली में पहले ही भड़काऊ पर्चे बांटने व चस्पा करने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। मना करने के बाद भी काफी भीड़ आ गई तो पुलिस इस मामले में नामजदगी बढ़ा सकती है। शुक्रवार रात तक अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते रहे।
जुमे की नमाज पर जाने से पहले मौलाना तौकीर रजा ने तीखा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि हमें मजबूर कर दिया गया है। मुल्क में नफरत का माहौल बनाया हुआ है। अगर किसी ने कोई अपराध किया है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। उसके मकान, मदरसे और मस्जिद पर बुलडोजर क्यों चलाया जा रहा है? हम इसका विरोध करेंगे। सुप्रीम कोर्ट अगर संज्ञान नहीं ले रहा है तो हम अपनी हिफाजत खुद करेंगे। हमें कानूनी अधिकार है कि अगर कोई हम पर हमलावर होता है तो उसे जान से मार दें।
गहमागहमी भरे माहौल के बाद देर शाम आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें मौलाना तौकीर को पुलिसकर्मी के साथ कहीं जाते हुए और बाहर मौजूद भीड़ दिखाई दे रही हैं। बैक ग्राउंड में ‘सीने हाजिर हैं गोली चलाते रहो, जानो तन हम लुटा लेते हैं, हमको मालूम हैं हम निशाने पर हैं.’ यह गीत बज रहा है। बताया जा रहा है कि संबंधित रील आईएमसी ने जारी की है। आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने ऐसी किसी रील के जारी होने से साफ इन्कार किया है।
श्यामगंज क्षेत्र में बवाल के बाद बारादरी थाने में दो रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। जगतपुर निवासी कपिल शर्मा ने 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि वह समीर सागर के साथ वहां से गुजर रहे थे। अचानक भीड़ ने उनको पीट दिया। बाइक भी तोड़ दी।
दूसरी ओर से हजियापुर निवासी मुस्तकीम ने 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। दोनों ही पक्ष ने अकारण पिटाई कर घायल करने का आरोप लगाया है। एसपी सिटी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों व मोबाइल फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?