भगवान हर हाल में करते हैं अपने भक्त की रक्षा - बृजेश शास्त्री
पुवायां-शाहजहांपुर। (आरएनआई) गांव धारा में सोमवार से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस एटा के विख्यात कथावाचक ब्रजेश शास्त्री ने कहा कि किस तरीके से परीक्षित की भगवान श्री कृष्ण ने गर्भ में रक्षा की।
शास्त्री जी ने कहा कि जो भगवान को भाव से पुकारता है भगवान किसी न किसी रूप में आकर अपने भक्त की रक्षा करते हैं और धर्म पर चलने वालों का मांन बढ़ाते हैं।
साथ ही साथ शास्त्री जी ने बताया है कि भगवान ने सर्व सुख किसी को नहीं दिए शास्त्री जी कहते हैं कि जो ज्ञानी है वही सुखी है।
साथ-साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि महाभारत कुरुक्षेत्र के मैदान में क्यों हुआ था। इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासी ग्रामवासी और कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा मुख्य यजमान रामपाल, मुनेश कुमार,रामू गुप्ता, नन्हें लाल आदि का सहयोग रहा।
What's Your Reaction?