भगवान परशुराम जी की ऐतिहासिक शोभायात्रा कल: भव्य झांकियों और पुष्प वर्षा के साथ हाथरस होगा रोशन
हाथरस। विप्रकुल शिरोमणि भगवान परशुराम जी की चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर कल 30 मार्च को शहर में निकलने वाली विशाल व ऐतिहासिक शोभायात्रा की तैयारियां जहां जोर-शोर से की गई हैं। वही इस बार हाथरस की जनता को शोभायात्रा में उत्तर से लेकर दक्षिण तक की विभिन्न संस्कृति की सांस्कृतिक झांकियों का समावेश देखने को मिलेगा। ब्राह्मण महासभा द्वारा शहर की ऐतिहासिक धरोहर व शान घंटाघर को भी इस बार भव्य दिव्य तरीके से रंगीन लाइटों से सजवाया गया है। शोभायात्रा शुभारंभ से पूर्व विप्र बन्धुओं का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें हजारों विप्र बन्धुओं को सम्मानित किया जाएगा तथा शोभायात्रा में जनपद भर के विप्र बन्धुओं को आमंत्रित किया गया है और इस बार मेला शोभायात्रा में विप्र बन्धुओं की भारी संख्या में सहभागिता का करते हुए भगवान परशुराम जी के जय घोष करेंगे।
प्रेस वार्ता में श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि विप्रकुल शिरोमणि भगवान परशुराम जी की कल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर 30 मार्च को शहर में निकलने वाली विशाल व ऐतिहासिक शोभायात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। श्री ब्राह्मण महासभा द्वारा इस बार भगवान परशुराम जी की 47वीं शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए मैने व मेरी पूरी टीम ने दिन-रात मेहनत की है और इस बार शहर की जनता को भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा में उत्तर से लेकर दक्षिण भारत के साथ-साथ विभिन्न रंगों व भाषा के अलग-अलग राज्यों की अद्भुत झांकियों के दर्शन देखने को मिलेंगे। जबकि पूरे शहर में दो दर्जन से अधिक ड्रोन पूरे शहर में करीब 10 कुंतल से अधिक फूलों से पुष्प वर्षा करते हुए नजर आएंगे,जो कि सभी के आकर्षण का केंद्र होगें। वही भगवान परशुराम जी का रथ भी भव्य फूलों एवं रंगीन लाइटों से सुसज्जित होगा।
श्री ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष पंडित संदीप शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि भगवान परशुराम जी की विशाल शोभायात्रा दोपहर 3 बजे से आगरा रोड स्थित चित्रकूट बगीची से प्रारंभ होगी। जबकि शोभायात्रा से पूर्व दोपहर 12 बजे से श्री राधा कृष्ण कृपा भवन गेस्ट हाउस आगरा रोड पर विशाल विप्र सम्मान एवं स्वागत समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें जनपद भर के हजारों विप्र बंधुओं का स्वागत व सम्मानित किया जाएगा। तदुपरान्त विशाल शोभायात्रा प्रारंभ होगी।।
प्रेस वार्ता में अध्यक्ष पंडित संदीप शर्मा ने बताया कि विशाल एवं भव्य ऐतिहासिक शोभायात्रा में 100 से अधिक झांकियां जहां शामिल होंगी। जिसमें भरतनाट्यम कत्थक कली, केरल के ढोल, राम जी का डोला, महाकुंभ की झांकी, अघोरियों की अद्भुत झांकी, बाहुबली हनुमान जी एवं गणेश जी, राम दरबार, बिजनौर के फूल डोला, मैनपुरी के लाइट डोला आदि सहित दर्जन झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी। वही देश के नामी गिरामी कई बैन्ड़ शामिल होंगे और वह अपने मधुर व सुरीली धुनों से धूम मचाएंगे तथा इन बैंडों में राजस्थान का ताज बैंड, हरियाणा का विक्रम बैंड ,मध्य प्रदेश का सोनी बैंड ,पंजाब का राजू महाराजा बैंड, इटावा का बैंड सहित कई राज्यों के ख्याति प्राप्त बैंड़ भी अपनी धूम मचाते हुए नजर आएंगे ।
भगवान परशुराम जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा के उपलक्ष में शोभायात्रा शुभारंभ से पूर्व श्री ब्राह्मण महासभा द्वारा विप्र बधुओं का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा और प्रसादी का भी आयोजन किया गया है, जिसमें व्रत की प्रसादी भी अलग से शामिल है।
इस बार भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा विराट भव्यता के साथ-साथ अद्भुत एंव अनूठे तरीके से आयोजित होने जा रही है।भगवान परशुराम जी की विशाल शोभायात्रा के उपलक्ष में शहर की ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर को भी भव्यता से सजाया गया है।
श्री ब्राह्मण महासभा के मुख्य संयोजक कृष्णकांत रावत, संयोजक बालकिशन शर्मा बालो गुरु ,संयोजक विकास भारद्वाज ,संयोजक सौरभ शर्मा, संयोजक नीरज गौतम, संयोजक डॉ. ललितेश शर्मा,संयोजक योगेश शर्मा,संयोजक विजय पाठक, कार्यालय प्रभारी मुकेश शर्मा नेताजी, सौरव पंडित ने समस्त सम्मानित जनपद भर के विप्र बन्धुओं से अनुरोध किया है कि कल 30 मार्च को दोपहर 12 बजे से आयोजित सम्मान एवं स्वागत समारोह तथा भगवान परशुराम जी की विशाल शोभायात्रा में भारी संख्या में शामिल होकर शोभायात्रा को भव्य व ऐतिहासिक बनाने में अपना अमूल्य सहयोग दें। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया शरद उपाध्याय नन्दा किशन लाल शर्मा सुधीर पचौरी कुलदीप शर्मा शिवम शर्मा चैतन्य उपाध्याय रविंद्र रावत अरुण उपाध्याय आदि विप्र बंधु उपस्थित रहे
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






