भक्ति मंदिर का 25 वां पाटोत्सव 30 अप्रैल को
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन (आरएनआई) चैतन्य विहार के पापड़ी चौराहा स्थित भक्ति मन्दिर का दिव्य व भव्य 25वां पाटोत्सव 30 अप्रैल 2025 (अक्षय तृतीया) को विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया है।
मंदिर के सेवायत व प्रख्यात अध्यात्मविद डॉ. सहदेव कृष्ण चतुर्वेदी ने महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि भक्ति मन्दिर विश्व का एकमात्र ऐसा मन्दिर है, जहां भक्ति महारानी मूर्ति रूप में विराजित हैं। साथ ही उनकी पूजा-अर्चना प्रतिदिन अत्यंत विधि-विधान से की जाती है।भक्ति मन्दिर को उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने अपनी पर्यटन स्थल सूची में भी शामिल किया हुआ है।इस मन्दिर की स्थापना सप्त विषय आचार्य व प्रख्यात अध्यात्मवेत्ता स्व. डॉ. वासुदेव कृष्ण चतुर्वेदी ने की थी।
महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि पाटोत्सव के अंतर्गत 30 अप्रैल 2025 को भक्ति महारानी की प्रतिमा का प्रातः 06 बजे पंचामृत से वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य अभिषेक किया जाएगा।साथ ही उनकी पूजा अर्चना की जाएगी। तत्पश्चात आचार्यों की सन्निधि में विश्व शांति हेतु वृहद महायज्ञ होगा।मध्याह्न 12 बजे संत, ब्रजवासी वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा आदि के कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
पाटोत्सव के संयोजक हरदेव कृष्ण चतुर्वेदी, डॉक्टर सहदेव कृष्ण चतुर्वेदी एवं माधव कृष्ण चतुर्वेदी ने सभी भक्तों-श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






