भक्तजन करेंगे गुप्तेश्वर बाबा का नर्मदा जल से अभिषेक

Mar 6, 2024 - 17:59
Mar 6, 2024 - 17:59
 0  486

खिरकिया (आरएनआई) शिवरात्रि महापर्व पर पिछले वर्षो के अनुसार इस वर्ष भी गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा में सभी भक्तो को जलाभिषेक के लिए नर्मदा जल उपलब्ध कराया जावेगा। नर्मदा जल सेवा समिति छीपाबड़ के संयोजक शिक्षक महेश तिवारी ने बताया कि शिवरात्रि महापर्व पर चारूवा गुप्तेश्वर मंदिर में हजारों शिवभक्त बाबा को जल चढ़ाते है, जो पहले स्थानीय नलों से या नदी से या टेंकरो से ले जाकर जल चढ़ाते थे, जिससे मन में अशुद्धता का भाव पैदा होता था एवम भक्तो को असुविधा भी होती थी।जिसको देखते हुए गुप्तेश्वर बाबा की कृपा से पिछले पांच वर्षो से सभी भक्तो के लिए मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही नर्मदा जल की व्यवस्था की जा रही है,जो एक टैंकर जल भव्य शोभा यात्रा के साथ एक दिन पूर्व गुप्तेश्वर मंदिर पहुंचा दिया जाता है और जल वितरण रात्रि 3 बजे से प्रारंभ कर दिया जाता है ।नर्मदा जल सेवा समिति छीपाबड़ ने निर्णय लिया है की इस वर्ष भी नर्मदा जल शोभायात्रा वार्ड नंबर 15 हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर महाराणा चौक , अंबेडकर चौक ,दाना बाबा चौक,झंडा चौक ,गांधी चौक से किसान मोहल्ला होती हुई, गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा जावेगी। जिसमे इस वर्ष भी गांधी चौक छीपाबड़ में भव्य नर्मदा आरती का आयोजन किया जावेगा ।इस वर्ष शोभा यात्रा में विशेष रूप से प्रयास ये किया जा रहा है कि नवदुर्गा सांस्कृतिक कला केंद्र खिरकिया द्वारा तैयार राम मंदिर की कलाकृति भी झांकी में शामिल की जाय।नर्मदा जल वितरण के लिए प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गुप्तेश्वर मंदिर समिति द्वारा तय स्थान मंदिर के प्रवेश द्वार से सभी भक्तो को नर्मदा जल वितरण किया जावेगा। जिसमे इस वर्ष भी समिति को एक टैक्टर की सुविधा ब्रजेश राजवैध जटपुरा द्वारा की जा रही है। नर्मदा जल सेवा समिति गुप्तेश्वर क्षेत्र के सभी भक्तो से निवेदन करती है कि आप बाबा के जलाभिषेक के लिए अपने–अपने घरों से खाली पात्र ही लेकर आएं ।बैठक में मुख्य रूप से महेश तिवारी, विजयेश गौर ,धर्मेंद्र गौर,दीपक गौर,सौरभ शुक्ला,आनंद मुंदड़ा,विजय सिंह खड़बडिया ,प्रमोद राजपूत,जगदीश ठाकुर,श्याम राठुर , निर्भय दास पवार,संतोष मीणा पटेल,अमर मीणा,दीपक मीणा,विनोद मीणा,बबलू मीणा,गोपाल मीणा,कैलाश गौर ,अशोक राजपूत ,अशोक गौर,रूप सिंह कल्लू मुंशी,जय सिंह राजपूत ,नरेंद्र राजपूत,नरेंद्र साकल्ले,रमेश मीणा, नंदलाल राजपूत , दगडू गौर ,मदन गौर,राकेश भुरू पंवार , महेश पाठक ,फतेह सिंह खड़बाड़िया ,निर्भय राजपूत मानसिंह सिवारिया,महेंद्र राजपूत ,दीपक पूरी,कपिल बैरागी एवं अन्य लोग शामिल थे।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow