बार्ड क्रमाक 24 मे जवाहर सहकारी भंडार का प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने निरक्षण किया।

भंडार का प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने निरक्षण किया

Aug 17, 2023 - 16:12
Aug 17, 2023 - 16:12
 0  621
बार्ड क्रमाक 24 मे जवाहर सहकारी भंडार का प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने निरक्षण किया।

गुना। (आरएनआई)बार्ड क्रमाक 24 मे जवाहर सहकारी भंडार का प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने निरक्षण किया। और नमक थैली को पानी में खुलवाकर देखा और चलनी से नमक को छाना। मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर देर रात्रि गुना पहुंचे, मंत्री तोमर ने देर रात्रि ही एक राशन की दुकान पर राशनचेक किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, विधायक गोपीलाल जाटव, कलेक्टर तरुण राठी सहित तहसीलदार गौरीशंकर बैरबा, आपूर्ति अधिकारी, टीआई भी थे। प्रभारी मंत्री को स्टॉक ओर एंट्री में गड़बड़ी मिली जिसका संतोषजनक उत्तर नही मिला था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow