बढ़ेगा कुनबा, दक्षिण अफ्रीका से 18 फरवरी को आएंगे 12 चीते

कूनो नेशनल पार्क में तैयारी तेज, ड्रोन से निगरानी

Feb 13, 2023 - 21:11
Feb 13, 2023 - 21:11
 0  702
बढ़ेगा कुनबा, दक्षिण अफ्रीका से 18 फरवरी को आएंगे 12 चीते

भोपाल। मध्य प्रदेश की शान बन चुके चीतों का कुनबा बढ़ने जा रहा है। कूनो नेशनल पार्क श्योपुर में 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते आने वाले हैं, कूनो नेशनल पार्क में चीतों के स्वागत के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं, इनके लिए 10 नए आधुनिक बाड़े बनाये गए हैं, जिसमें उन्हें दक्षिण अफ्रीका वाला माहौल ही महसूस होगा। सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये गए हैं, ड्रोन और डॉग स्क्वाड आसपास के क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर 17 सितम्बर 2022 को मध्य प्रदेश को एक खास तोहफा दिया जिसने इतिहास बना दिया। प्रधानमंत्री ने चीता परियोजना की शुरुआत करते हुए श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में तीन चीतों को बाड़े में छोड़कर चीतों के एक फिर बसाहट के रास्ते खोल दिए थे। ये चीते नामीबिया से विशेष विमान से आये थे। इस दौरान कूनो नेशनल पार्क में पीएम का एक खास अंदाज भी दिखाई दिया था। उन्होंने मैकेनिकल पुली से चीतों को उनके लिए बनाये विशेष बाड़े (क्षेत्र) में छोड़ा और उसके बाद कैमरा हाथ में लेकर उससे फोटोग्राफी भी की।

आपको बता दें कि नामीबिया से विशेष कार्गो विमान आठ चीतों को लेकर ग्वालियर के महाराजपुरा एयरपोर्ट पर 17 सितम्बर 2022 को सुबह पहुंचा। एयरपोर्ट पर मौजूद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी निगरानी में सभी चीतों को विमान से सेना के हेलीकाप्टर में शिफ्ट कराकर कूनो नेशनल पार्क श्योपुर शिफ्ट कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बाड़ों में चीते छोड़े। पहले बाड़े में दो नर चीते छोड़े और फिर दूसरे बाड़े में एक मादा चीता को छोड़ा। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों की निगरानी में पांच चीतों को उनके बाड़े में छोड़ दिया गया।

चीता परियोजना की शुरुआत के समय ही ये निश्चित हुआ था कि 8 चीतों के बाद और 12 चीते भारत आयेंगे, अब 12 चीतों के आने को हरी झंडी मिल गई है, ये चीते दक्षिण अफ्रीका से 18 फरवरी को आएंगे। कूनो नेशनल पार्क के DFO प्रकाश वर्मा ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि चीतों के लिए सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली गई हैं, 10 बाड़े बनकर तैयार किये गए हैं ये बाड़े आधुनिक हैं इनमें चीतों को दक्षिण अफ्रीका का माहौल ही महसूस होगा।

DFO प्रकाश वर्मा ने बताया चीतों के रहने के आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं, ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र की निगरानी कराई जा रही है, डॉग स्क्वाड भी मुस्तैद है, मैदानी अमला भी चरों तरफ नजर बनाये हुए है। उन्होंने बताया कि विशेष कार्गो विमान से ये चीते पहले की ही तरह ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे फिर उन्हें कूनो नेशनल पार्क एयर लिफ्ट किया जायेगा।

डीएफओ प्रकाश वर्मा ने बताया कि 18 फरवरी के कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी गई हैं, इस बार भी एक समारोह आयोजित कर 12 चीतों को उनके लिए तैयार बाड़ों में छोड़ा जायेगा । उन्होंने बताया कि केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे, सीएम शिवराज सिंह चौहान, वन मंत्री विजय शाह सहित अन्य कई अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे हालाँकि अभी अतिथियों का अधिकारिक कार्यक्रम का उन्हें इन्तजार है ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0