ब्रिटेन ने स्टील और एल्युमीनियम पर ट्रंप के टैरिफ को बताया निराशाजनक, कहा- पलटवार नहीं करेंगे
वैश्विक स्टील और एल्युमीनियम आयात पर अमेरिका के टैरिफ के एलान पर ब्रिटेन ने प्रतिक्रिया दी है। ब्रिटेन ने इस फैसले को निराशाजनक बताया। साथ ही यह भी कहा कि वह जवाबी टैरिफ नहीं लगाएंगे।

लंदन (आरएनआई) ब्रिटेन सरकार ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा वैश्विक स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर लगाए गए करों (टैरिफ) को 'निराशाजनक' बताया। इसने साथ ही यह भी कहा कि वह इसके जवाब में कोई बदले वाला कदम नहीं उठाएगी।
व्यापार मंत्री जोनाथन रेनोल्ड्स ने भविष्य में अमेरिकी आयात पर टैरिफ लगाने की संभावना से इनकार नहीं किया और कहा कि वह अमेरिका के साथ करीब से संपर्क बनाए रखेंगे, ताकि ब्रिटेन के व्यापारिक हितों को प्राथमिकता दी जा सके। रेनॉल्ड्स ने कहा, 'हम सभी विकल्प खुले रखेंगे और राष्ट्रीय हित में जवाब देने से हिचकिचाएंगे नहीं।' उन्होंने कहा, हमारी सरकार व्यावहारिक दृष्टिकोण पर फोकस कर रही है और हम अमेरिका के साथ एक व्यापक आर्थिक समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, ताकि अतिरिक्त टैरिफ हटाए जा सकें और ब्रिटेन के व्यापार और अर्थव्यवस्था को लाभ हो।
ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेम्स मरे ने भी रेनॉल्ड्स के बयान का समर्थन करते हुए 'टाइम्स रेडियो' से कहा, 'हमारे पास जवाब देने का अधिकार सुरक्षित है।'
ब्रिटेन यूरोपीय संघ (ईयू) का हिस्सा नहीं है। ईयू ने बुधवार को अमेरिकी सामानों के आयात पर टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिसमें स्टीज, एल्युमीनियम, बोरबोन, पीनट बटर और जींस जैसी चीजें शामिल हैं। यह कदम ट्रंप के फैसले के जवाब में उठाया गया।
प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संबंध मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि अमेरिकी टैरिफ का असर उनके देश पर न पड़े, जैसा कि अमेरिका के अन्य व्यापारिक साझेदारों पर असर पड़ा है। पिछले महीने व्हाइट हाउस में ट्रंप और स्टार्मर ने एक बैठक के बाद कहा था कि दोनों सरकारें लंबित अमेरिका-ब्रिटेन व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए काम करेंगी।
ब्रिटेन के स्टील उद्योग के लिए यह बड़ा झटका है। 1970 के दशक में यह उद्योग बहुत मजबूत था, लेकिन अब यह काफी सिकुड़ चुका है और देश की अर्थव्यवस्था में इसका हिस्सा केवल 0.1 फीसदी है। इससे ब्रिटेन के सबसे बड़े स्टील संयंत्र पोर्ट टेलबोट (जो वेल्स में स्थित है) में हजारों लोगों की नौकरियां जा सकती हैं। इसके मालिक टाटा स्टील इस संयंत्र को अधिक कुशल और माहौल के अनुकूल बनाने की योजना बना रहे हैं, ताकि यह लाभकारी हो।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






