बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाकर ब्रजवासियों के साथ कालियानाग रूपी बर्ताब कर रही है सरकार
वृन्दावन (मथुरा)। ब्रजवासियों का बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध में लगातार ४४वें दिन का आंदोलन और छठवें दिन का क्रमिक अनशन का यथावत जारी रहा। ब्रजवासियों ने कहा की सभी तीर्थयात्री श्रद्धालु ब्रजवासियों की पूजा करते हैं तो सरकार को भी चाहिए कि ब्रजवासियों का सम्मान करे उनके कुंज भवनों और गलियों को ना उजाड़े।
गोविंद शर्मा ने बताया कि सरकार ब्रजवासियों को परेशान कर उनके साथ कालिया नाग रूपी अत्याचार कर रही है, जिसका दमन द्वापर में स्वयं श्रीकृष्ण भगवान ने किया था। सरकार ब्रजवासियों को परेशान करना बंद करे और हमारी आत्मा की आवाज को सुनें।
पवन बिहारी गौड़ ने बताया कि तीर्थयात्री श्रद्धालु वृंदावन के प्राचीन स्वरूप को देखने आते हैं, न कि कॉरिडोर को देखने आयेंगे। सरकार छोटे छोटे कुंज मंदिरों और गलियों को तोड़कर वीआईपी और वीवीआईपी लोगों के लिए आलीशान आरामगाह ना बनाये और ब्रजवासियों की रक्षा करे।
हरिओम पण्डित जी, वृंदावन बिहारी मिश्र, दीपक पाराशर, पुरूषोत्तम शर्मा, राजेश कृष्ण शर्मा, सोहन लाल मिश्र, गोविंद तिवारी, बबलू गोस्वामी, नीरज गोस्वामी, प्रमोद बिहारी सारस्वत, मनमोहन गोस्वामी, सुमित मिश्र, गप्पी गुरु, राहुल शुक्ला, कलश गोस्वामी, नूतन पुरोहित, राजू शर्मा, संजीव गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?