बोरवेल के कुएं में दबकर पुत्र की मौत, पिता घायल
हरदोई (आरएनआई) माधौगज थानाक्षेत्र के ग्राम इकसई निवासी बंसीलाल पाल शनिवार को खेत में बने पांच साल से बन्द लभगभ 12 फिट गहरे बोरवेल के कुएं में लगी पुरानी ईंटें निकालने के लिए सीढ़ी के जरिए कुएं में उतर गया। पिता को काम करते देख उसका इकलौता बेटा जसवंत पाल भी मदद करने के लिए कुएं में उतर गया।
उसी समय कुएं की मिट्टी खिसकने लगी। जिसमें पहले पुत्र फिर पिता दब गए। चिल्लाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग बोरवेल के पास पहुंच गए। हादसे की जानकारी गांव में जंगल मे लगी आग की तरह फैल गई। जिसने सुना वह काम धंधा छोड़कर घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़ा। देखते ही देखे वहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौके पर पंहुचे। उन्होंने लोगों से पूछताछ की।
लोगों ने बताया कि गांव के पास बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगी जेसीबी की मदद से ढाई घंटे बाद बंसीलाल को मलवे से निकालने में सफलता मिल पाई। बताया कि जसवंत और नीचे दबा था। जिससे वो बेहोश हो गया। पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए घायल बंसीलाल और जसवंत को सीएचसी माधौगंज पहुंचाया। जहां डॉक्टर लोकेश ने जसवंत को मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि बंसीलाल खेती किसानी कर जीवन यापन करता था। उसके चार पुत्री और एक बेटा था। परिजनों ने बताया कि क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में जसवंत कक्षा 9 का छात्र था। अचानक हुए घटना से माँ व बहनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं हर ग्रामीण के आँखों में दुःख के आंसू बह रहे थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?