बॉम्बे हाईकोर्ट की एनेक्सी बिल्डिंग के पुनर्विकास का मामला, सरकार को मुख्य न्यायाधीश से मिलने का निर्देश
सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा कि जब तक उच्च न्यायालय की नई इमारत तैयार होती है, तब तक उच्च न्यायालय की कुछ सुविधाओं को हाईकोर्ट परिसर में मौजूद पीडब्लूडी बिल्डिंग में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।
नई दिल्ली (आरएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार के मुख्य सचिव को कहा है कि वे बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के साथ बैठक करके उच्च न्यायालय की एनेक्सी बिल्डिंग के पुनर्विकास पर फैसला करें। बॉम्बे उच्च न्यायालय की ऐतिहासिक इमारत के बराबर में ही एनेक्सी बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें कुछ कोर्ट रूम और अन्य सुविधाएं स्थानांतरित की जाएंगी।
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने 23 सितंबर को ही इस एनेक्सी बिल्डिंग की आधारशिला रखी थी। सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा कि जब तक उच्च न्यायालय की नई इमारत तैयार होती है, तब तक उच्च न्यायालय की कुछ सुविधाओं को हाईकोर्ट परिसर में मौजूद पीडब्लूडी बिल्डिंग में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। सर्वोच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार को ये भी कहा है कि वह उच्च न्यायालय के मध्यस्थ केंद्र और आर्बिटेशन केंद्रों के लिए एयर इंडिया बिल्डिंग में कुछ जगह मुहैया कराए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?