बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, इलेक्ट्रिशियन की हुई मौत
थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में आग लगने की सूचना है। हादसे में इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
नोएडा (आरएनआई) नोएडा के सेक्टर-74 में आज तड़के एक बैंक्वेट हॉल में आग लग गई। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। धुएं का गुबार आसमान में छा गया। जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में फंसने से इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों द्वारा आग को बुझाया गया है।
बैंक्वेट हॉल बडा होने के कारण आग को बुझाने में काफी समय लगा है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर डीसीपी नोएडा, सीएफओ गौतमबुद्धनगर व अन्य अधिकारीगण मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह ने कहा, 'सेक्टर 74 में निर्माणाधीन लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में रात 3:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। 3:40 बजे दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने में काफी समय लगा। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी सूचना मिली की कि इस घटना में परमिंदर नामक एक इलेक्ट्रीशियन की जलने से मृत्यु हो गई है। ऑपरेशन जारी है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?