बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए गए
शाहाबाद, हरदोई। संजीवनी हॉस्पिटल की ओर से महमंद मोहल्ले में 140 गरीब बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किए गए । संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर शारिक परवेज ने हॉस्पिटल कैंपस में विभिन्न मोहल्लों के सभी जाति धर्म के गरीब बेसहारा, महिलाओं और बुजुर्गों को कंबल वितरित किए। ठंड के इस मौसम में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे । इस मौके पर डॉक्टर शारिक परवेज ने कहा गरीबों, मजलूमों और बेसहारा लोगों की मदद करना शवाब का काम है । लोगों को समय निकालकर गरीबों की सेवा भाव के काम करते रहना चाहिए । उन्होंने बताया वह प्रत्येक वर्ष हॉस्पिटल की ओर से गरीब महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों के लिए वस्त्र वितरण एवं कंबल वितरण का कार्यक्रम करते चले आ रहे हैं । इस कार्यक्रम से उन्हें सुख और शांति की अनुभूति होती है। इस मौके पर मुकेश अवस्थी, मौलाना जाहिद, डॉक्टर नफीस, अखिलेश त्रिपाठी, काशिफ आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?