बेलगाम कार सवार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, 100 मीटर तक घसीटा; युवक की मौत
परिवार वालों का आरोप है कि कार चालक ने करीब सौ मीटर तक युवक को घसीटा, जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दिल्ली (आरएनआई) अलीपुर में बुधवार रात बख्तावरपुर-हिरणकी रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। परिवार वालों का आरोप है कि कार चालक ने करीब सौ मीटर तक युवक को घसीटा, जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक कार को घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया, जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है।
मृतक की शिनाख्त 35 साल के मंजीत के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ हिरणकी गांव में रहते थे। परिवार में माता-पिता, तीन भाई, पत्नी और छह साल की बेटी है। वह नरेला के भाेरगढ़ स्थित फैक्टरी में ठेकेदारी करते थे। मंजीत के भाई लोकेश ने बताया कि बुधवार रात काम खत्म करने के बाद वह घर लौट रहे थे। कुशक गांव के पास बख्तावपुर-हिरणकी रोड पर पहुंचते ही बुराड़ी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वहां बने स्पीड ब्रेकर से गुजरने के दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और टक्कर लगते ही बाइक और मंजीत कार की बोनट के नीचे फंस गए। कार बाइक और मंजीत को 100 मीटर तक घसीटता चला गया। फिर चालक कार को रोककर वहां से भाग गया। राहगीरों से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मंजीत को पास के अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार नंबर के जरिये चालक की पहचान करने के बाद उसे बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान पल्ला निवासी सुरेश के रूप में हुई है।
मंजीत के भाई लोकेश ने बताया कि आधा अधूरा ब्रेकर मौत का कारण बना है। उनका आरोप है कि जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां पर बुधवार को दिन में कोई ब्रेकर नहीं बना था। रात में अचानक वहां पर आधा अधूरा स्पीड ब्रेकर बना दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें बताया कि तेज रफ्तार कार चालक स्पीड ब्रेकर के अचानक आने अपने कार से नियंत्रण खो दिया और कार मंजीत की बाइक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि स्पीड ब्रेकर से पहले वहां कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है।
मंजीत की मौत के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। भाइयों ने बताया कि सबसे बड़े भाई होने की वजह से उनपर घर की पूरी जिम्मेदारी थी। फैक्टरी में काम करने के साथ ही वह बाउंसर के तौर पर भी काम करते थे। भाई की मौत के बाद से परिवार पूरी तरह से टूट गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






