बेनीबाद में एक शव बरामद, पहचान में जुटी पुलिस : एफएसएल की टीम...
![बेनीबाद में एक शव बरामद, पहचान में जुटी पुलिस : एफएसएल की टीम...](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_67833c90966f0.jpg)
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र में सुबह सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाकें में हरकंप मच गया. शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगो की भारी भीड़ उमरने लगी, शव का चेहरा ढका होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई रही है, इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार और जांच पड़ताल में जुट गई.
घटना मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र के NH से सटे भटगामा मोड़ के आसपास की बताई जा रही है. जहा ग्रामीण सड़क के समीप एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, हालाकि शव की पहचान अबतक नही हो पाई है. इधर एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के साथ ही पहचान की जायेगी.
इधर मामले में बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया की एक व्यक्ति का शव बरामदगी की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की जा रही है, हालाकि एफएसएल की टीम को सूचना दे दी गई है अबतक शव की पहचान नहीं किया गया है, एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच रही है. पुलिस तपशीश में जुटी है.
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)