बेनीगंज में बने नालों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

Nov 14, 2022 - 00:03
Nov 14, 2022 - 00:25
 0  837
बेनीगंज में बने नालों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

हरदोई (RNI) नगर पंचायत बेनीगंज के कई वार्डो में जल निकासी की भारी समस्या को देखते हुए लाखों की लागत से कस्बे के बजार टोला में बने तीन वा सिकिलिन टोला में दो नालों का निर्माण कार्य कराया गया है। नगर के लोगों द्वारा नाला निर्माण में बरती गई अनिमितताएं एवं मानक विहीन निर्माण कार्य का आरोप लगाते हुए शिकायतें भी की है। लगातार आ रही शिकायतों की हकीकत जानने के लिए उपजिलाधिकारी संडीला देवेंद्र पाल ने अधिशाषी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव, अवर अभियंता नगर पालिका परिषद संडीला, लोक निर्माण विभाग खण्ड एक एई, एक्सियन सारदा नहर के साथ कुछ माह पूर्व में निर्मित हुए नाले का निरीक्षण किया। एसडीएम देवेंद्र पाल ने बताया कि निर्माण एवं एमबी होने के पश्चात् नाला संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी जिनके आधार पर चार सदस्यीय टीम बनाई गई है। टीम द्वारा पहले भी जांच की गई है। उसी क्रम में आज हम लोग जांच कर रहे हैं। जांच के पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। जांच के दौरान सिकिलिन टोला स्थित दो पक्षों में आपसी हल्की फुल्की झड़प भी देखने को मिली। वहीं नगर में पार्क बनाए जाने संबंधी सवाल का जवाब देते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि उपलब्ध फंड को देखते हुए शासन की गाइड लाइन अनुसार कार्य कराया जायेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)