बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत "चुप्पी तोड़ो ,खुल के बोलो"
शाहजांहपुर, (आरएनआई) शाहजहांपुर में जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ (पखवाड़ा) योजना के तहत आर्य महिला इंटर कॉलेज में शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अम्रता दीक्षित ने छात्राओं को "चुप्पी तोड़े, खुल कर बोले" इस विषय पर चर्चा की। उन्होंने छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाएं, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना, छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 108, 1090, 1098, 181, 1076,112 बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम के विषय में जानकारी दी गई। घरेलू हिंसा ,वन स्टॉप सेन्टर तथा साइबर क्राइम के विषय में विस्तृत रूप से बताया।
प्रधानाचार्य पूनम देवी ने छात्राओं को गुड-टच, बैड-टच के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अम्रता दीक्षित, प्रधानाचार्या पूनम देवी ,सुमन मिश्रा,रीना, संध्या आनंद,आदि स्टाफ मौजूद रहा।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?