बेगूसराय में भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी समेत तीन की मौत
परिजनों ने बताया है कि मुजफ्फरपुर से सभी लोग कार पर सवार होकर जमुई जा रहे थे। तभी बछवारा थाना क्षेत्र के झमतिया के पास कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।
बेगूसराय (आरएनआई) बेगूसराय में भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोग की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर से परिवार के छह लोग होली खेलने के लिए जमुई जा रहे थे। बछवारा थाना क्षेत्र के झमटिया के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। देखते ही देखते मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मरने वालों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट के रहने वाले सुधीर कुमार की पत्नी अर्चना देवी, उसकी पुत्री नम्रता कुमारी, और एक रिश्तेदार काजल कुमारी के रूप में की गई है। घायलों में सुधीर कुमार सिंह और उनका पुत्र ओम कुमार और एक ड्राइवर शामिल हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
परिजनों ने बताया है कि सुधीर पत्नी और बच्चों के साथ अपने ससुराल होली खेलने के लिए जमुई जा रहे थे। बेगूसराय में हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उस कार से तीन लोगों को निकाल कर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि तीनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?