बेगुनाह को ढाई साल जेल, जज की नाराजगी – 10 लाख मुआवजे पर सवाल!
छतरपुर (आरएनआई) रेप के केस मे ढाई साल से अधिक बेगुनाह जेल मे रखा,, जज साहब नाराज... 10 लाख का मुआवजा क्यों ना दिलाया जाये, मामला इस प्रकार था कि वर्ष 2022 मे छतरपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम ठर्री पुरवा मे मूक बधिर महिला के साथ रेप की घटना हुईं थी। इस मामले मे एक आदिवासी पर ही अपराध दर्ज हुआ था। यह कार्यकाल भीं उन अरविन्द कुजूर का था जिन्होंने खुद को गोली मार 6 मार्च को आत्महत्या कर लीं। उनकी मौत के बाद उनके कारनामें नित रोज नये खुल रहे हैं ।
What's Your Reaction?






