बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे विमान के इंजन में लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान भरने के बाद दाहिने इंजन से आग की संदिग्ध लपटों की वजह से बेंगलुरु -कोच्चि उड़ान को वापस लाया गया और एहतियातन लैंडिंग की गई।
बेंगलुरु (आरएनआई) बीते कुछ दिनों से एयर इंडिया एक्सप्रेस काफी चर्चाओं में हैं। पहले बड़े स्तर पर उड़ानों को रद्द करने के लिए सुर्खियां बंटोरी थीं। वहीं अब इसके एक विमान के इंजन में आग लगने की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के इंजन में आग लगने के बाद उसे देर रात बेंगलुरु में उतारा गया।
विमान बेंगलुरु से कोच्चि जा रहा था। इंजन में आग लगने के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की बेंगलुरु हवाईअड्डे पर आपातलीन लैंडिंग कराई गई। केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के तुरंत बाद आग बुझाई गई। सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि सभी 179 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया है। कोई घायल नहीं हुआ। आग लगने के कुछ मिनट बाद घटना का पता चला था।
बयान में कहा गया, 'उड़ान IX 1132, रात 11.12 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी, हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद जब जहाज पर चालक दल ने दाहिने इंजन में आग देखी गई। इसके तुरंत बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इसकी सूचना दी गई।'
लैंडिंग के तुरंत बाद आग बुझा दी गई। बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान भरने के बाद दाहिने इंजन से आग की संदिग्ध लपटों की वजह से बेंगलुरु -कोच्चि उड़ान को वापस लाया गया और एहतियातन लैंडिंग की गई। किसी को कोई चोट नहीं आई। विमान से सभी 179 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया था।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि असुविधा के लिए हमें खेद है और हम अपने मेहमानों को जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?