बेंगलुरु पुलिस ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा-अमित मालवीय को भेजा समन
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के चुनाव आयोग और पुलिस में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए नड्डा, मालवीय और भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।
बेंगलुरु (आरएनआई) कर्नाटक में बंगलूरू पुलिस ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेजा है। यह कार्रवाई एससी, एसटी समुदाय के सदस्यों को एक विशेष उम्मीदवार को वोट न देने के लिए कथित तौर पर धमकाने वाले एक सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में की गई है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नड्डा और मालवीय को समन मिलने के सात दिन के अंदर हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के चुनाव आयोग और पुलिस में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए नड्डा, मालवीय और भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा नेताओं पर जन प्रतिनिधि कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कांग्रेस ने शिकायत में कर्नाटक प्रदेश भाजपा के आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट एक वीडियो का हवाला दिया। उसने आरोप लगाया कि इस अकाउंट का संचालन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के निर्देश पर पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय करते हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वीडियो में राहुल गांधी और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के एनिमेटेड किरदार दिखाए गए हैं। वीडियो क्लिप में एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को एक घोंसले में रखे ‘अंडों’ के तौर पर दिखाया गया है तथा इसमें राहुल गांधी को मुस्लिम समुदाय नाम से एक बड़ा अंडा रखते हुए भी दिखाया गया है। इसे इस तरह से प्रदर्शित किया गया है कि जैसे मुस्लिम समुदाय को दर्शाने वाले चूजों को धन दिया जा रहा हो, जो बाद में एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को बाहर निकाल देते हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?