बुनियादी ढांचे को मजबूती देने प्रतिबद्धता से कार्य कर रही सरकार : गोविंद सिंह राजपूत

खाद्य मंत्री ने कार्यालय में सुनी लोगों की समस्याएं और मौके पर अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश।

Aug 29, 2024 - 22:50
Aug 29, 2024 - 22:50
 0  540
बुनियादी ढांचे को मजबूती देने प्रतिबद्धता से कार्य कर रही सरकार : गोविंद सिंह राजपूत

भोपाल (आरएनआई) प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गुरुवार को एफ - 1 सागर स्थित कार्यालय पर आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उचित निराकरण के निर्देश दिए।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करवाया जा रहा है। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। पूरे बुंदेलखंड में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए समयबद्ध योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में अधिकारियों को आमजन से जुड़े प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े आवेदनों पर खाद्य और नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री राजपूत ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बिना देरी के कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान सागर और आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं खाद्य मंत्री श्री राजपूत के समक्ष रखी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow