बीपीसीएल की सुरक्षा में चूक, चोरों ने ओएचई तार चोरी किया, शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच
थाना प्रभारी मेना पटेल का कहना है कि बीपीसीएल के द्वारा तार चोरी का आवेदन दिया गया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सागर (आरएनआई) सागर जिले के आगासौद थाना क्षेत्र अंतर्गत बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड) की कड़ी सुरक्षा के बीच अज्ञात चोर ग्राम देहरी के पास पुलिया के ऊपर रेलवे लाइन पर मौजूद ओएचई तार चुरा ले गए। जिसका शिकायत निजी सुरक्षा कंपनी ने आगासौद थाने में दी है।
चेकमेंट सिक्योरिटी सर्विसेज जो बीपीसीएल बीना रिफाइनरी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही है ने आगासौद थाने में एक आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया कि मंगलवार की रात में ग्राम देहरी के पास पुलिया के ऊपर से चोरों ने करीब ढाई सौ मीटर तार चोरी कर लिया और करीब इतना ही तार अज्ञात चोर क्षतिग्रस्त कर गए। जिसकी वजह से बीना रिफाइनरी के काम में बाधा आ रही है। उन्होंने मामले की जांच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
घटना के बाद बीपीसीएल ने रेलवे लाइन पर बड़ी संख्या में सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं। वही मामले में थाना प्रभारी मेना पटेल का कहना है कि बीपीसीएल के द्वारा तार चोरी का आवेदन दिया गया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला रेलवे से जुड़ा हुआ है, ऐसे में आरपीएफ भी आगासौद पुलिस के साथ समन्वय कर जांच में सहयोग करेगी। जिसे चोरी का जल्द खुलासा किया जा सकेगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?