बीपीएससी विवाद: विपक्ष का राजभवन घेराव, परीक्षा रद्द कराने की मांग पर अड़े अभ्यर्थी
बीपीएससी मुद्दे पर सियासत जारी है। विपक्ष आज (मंगलवार, 31 दिसंबर) राजभवन का घेराव करने वाला है। इससे पहले सोमवार (30 दिसंबर) को बिहार बंद और चक्का जाम किया गया था।
पटना (आरएनआई) बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज मामले में विपक्ष ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार (30 दिसंबर) को बिहार बंद और चक्का जाम करके अब विपक्ष आज (मंगलवार, 31 दिसंबर) राजभवन का घेराव करेगा। इसमें राजद, कांग्रेस और लेफ्ट के विधायक राजभवन तक मार्च करने वाले हैं। ये विधायक बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। मार्च दोपहर 1 बजे से शुरू होगा।
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बीपीएससी सक्षम प्राधिकार है, वह पूरे मामले में उचित निर्णय लेगा। बीपीएससी कमीशन छात्रों के डिमांड की स्टडी कर रहा है। उचित समय पर वह अपना निर्णय देगी। लाठीचार्ज की घटना पर मंत्री ने कहा कि एक सीमा होती है कि आप किस तरह से प्रदर्शन करेंगे, उसको पटना के सीनियर एसपी और डीएम देख रहे हैं। जहां तक पुन: एग्जाम लेने का प्रश्न है तो बीपीएससी उसपर उचित निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल ने भी अध्यक्ष से बातचीत की है। अब राजपाल के स्तर पर क्या फैसला होता है, इसको देखा जाएगा।
सीएम नीतीश कुमार बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से राजभवन जाकर मुलाकात की। यह औपचारिक मुलाकात है।
बीपीएससी अभ्यार्थियों के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई। बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद मामले में सियासत काफी बढ़ गई है।
चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-रामविलास ने बीपीएससी आंदोलन का समर्थन किया है। एलजेपी-आर प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहा कि बिहार बीपीएससी में छात्रों के साथ जो हुआ, हमारी पार्टी तन्मयता से उनके साथ हैं। मेरे नेता जी ने सीएम से भी बात की है। सीएम ने मुख्य सचिव से भी बात की है। अगर गड़बड़ पाई जाती है तो उनकी डिमांड को पूरा करने के लिए बिहार सरकार पूरी तरह से आश्वस्त करती है।
बीपीएससी अभ्यार्थियों के समर्थन में विपक्ष का आज राजभवन तक मार्च है। मार्च में कांग्रेस पार्टी भी शामिल होगी। कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि अभ्यर्थियों का मांग जायज है। परीक्षा रद्द कर दोबारा एग्जाम लेना होगा। कांग्रेस पार्टी अभ्यर्थियों के समर्थन में है और आज हम लोग राजभवन तक मार्च भी करेंगे।
विपक्ष आज (मंगलवार, 31 दिसंबर) को राजभवन का घेराव करेगा। इसमें राजद, कांग्रेस और लेफ्ट के विधायक राजभवन तक मार्च करने वाले हैं। ये विधायक बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। मार्च दोपहर 1 बजे से शुरू होगा।
बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार (30 दिसंबर) को मुख्य सचिव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद छात्र नेताओं ने बताया कि मुख्य सचिव ने हमारी मांग सुनी है, लेकिन अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। जब तक सरकार निर्णय नहीं लेती आंदोलन जारी रहेगा।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (CPE) 2024 को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन अभी तक जारी है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी पिछले 14 दिनों से अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?