बीएसएफ कैंपस राधाबारी में रोजगार मेला-12वीं का आयोजन
लक्ष्मी शर्मा
जलपाईगुड़ी (आरएनआई) भारत सरकार, गृह मंत्रालय के निर्देशन में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के बीएसएफ परिसर, राधाबाड़ी में रोजगारमेला-12वीं के तहत नियुक्तिपत्र (ओओए) के वितरण का आयोजन किया गया। इस बार भारत सरकार ने गृह मंत्रालय को रोजगार मेला-12वीं को आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी है और गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ/एआर व अन्य सरकारी संगठनों के बीच नियुक्ति पत्रों के वितरण के लिए रोजगार मेला-12वीं के लिए देश भर में कुल 46 स्थानों को चयनित किया गया है। इसके अलावा, बीएसएफ को 16 स्थानों के लिए नोडल बल के रूप में नियुक्त किया गया है।
इसी सिलसिले में, दिनांक 12 फरवरी 2024 (सोमवार) को श्री सूर्यकांत शर्मा, महानिरीक्षक, बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के पर्यवेक्षण में बीएसएफ कैंपस, राधाबाड़ी, जलपाईगुड़ी जिला में रोजगार मेला-12वीं का आयोजन किया गया, जिसमें महिला अभ्यर्थियों सहित 200 चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। ।
श्री निसिथ प्रमाणिक, गृह मंत्रालय के साथ-साथ युवा मामले व खेल मंत्रालय, भारत सरकार में राज्य मंत्री, रोजगार मेला-12वीं के मुख्य अतिथि के रूप में बीएसएफ कैंपस राधाबाड़ी पहुंचे, जहां बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक श्री सूर्यकांत शर्मा ने बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनका स्वागत किया। इसके अलावा, भारत सरकार के गृह मंत्रालय के साथ-साथ युवा मामले व खेल मंत्रालय, भारत सरकार में राज्य मंत्री श्री निसिथ प्रमाणिक ने दीप प्रज्वलित किया और रोजगार मेले का उद्घाटन किया। सबसे पहले, श्री निसिथ प्रमाणिक, राज्य मंत्री, ने 25 चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र के प्रस्ताव वितरित किए और आगे श्री सूर्यकांत शर्मा, महानिरीक्षक, बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने बाकी उम्मीदवारों के बीच नियुक्ति के प्रस्ताव वितरित किए। रोजगार मेले के दौरान, एक सीधा प्रसारण जिसे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित किया गया जो कि उन सभी चयनित सीएपीएफ/एआर व अन्य सरकारी संगठनों के उम्मीदवारों को भी दिखाया गया जिन्हें नियुक्तिपत्र के प्रस्ताव दिए गए थें। रोजगार मेला-12वीं के दौरान स्थानीय प्रमुख नेता, गणमान्य व्यक्तिगण, छात्र और बीएसएफ के अधिकारीगण भी उपस्थित थंे।
What's Your Reaction?