बिहार शराब बंदी के बाद ड्राय स्टेट घोषित, पीना पिलाना दोनो अपराध
सन्नी भगत
नवादा। बिहार में शराब बंदी के बाद से बिहार ड्राय स्टेट घोषित हो गया इस लिए यहां पीना पिलाना दोनों ही अपराध है। बावजूद इसके राज्य के विभिन्न जिलों में पीने पिलाना का शिलशिला रुक नही रहा है जिसको लेकर राज्य के लगभग सभी जिलों में शराब कि खपत बढ़ गई है जिसकी रोकथाम के लिए राज्य की रेल पुलिस, जिला पुलिस और उत्पाद विभाग समय समय पर छापेमारी कर रही है। इधर बिहार में शराब के निर्माण और तस्करी करने वाले लोग बाज नहीं आ रहे आए दिन बिहार में पीने पिलाने मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ते नजर आ रहे है।
What's Your Reaction?