बिहार लालटेन युग से मुक्त हो चुका - सांसद देवेश चंद्र ठाकुर

Oct 21, 2024 - 21:17
Oct 21, 2024 - 22:13
 0  3.8k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) सोमवार को मुजफ्फरपुर के कई प्रखंदो में जनता दल यू द्वारा स्नातक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यह समारोह गायघाट और बंदरा प्रखंड में रखा गया, जहा सीतामढ़ी से जेडीयू एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर पहुंचे और तिरहुत स्नातक चुनाव को लेकर बैठक की.

गायघाट में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू सहनी ने की. जबकि बंदरा के मुतलुपुर खगेश्वर नाथ मंदिर के सभागार में प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी अभीषेक झा की जीत सुनिश्चित है. एन डी ए कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी से पार्टी को जीत दिलाने में लग जाय. उन्होंने कहा कि बिहार को नीतिश कुमार ने विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा कर दिया है अब कोइ भी ताकत बिहार को अंधकार में नहीं धकेल सकती। अब बिहार लालटेन युग से मुक्त हो चुका है. 

वही उन्होंने कहा की तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी अभीषेक झा की जीत सुनिश्चित है। जिस तरह मुझे लगातार 22 वर्षों तक स्नातक मतदाताओं का प्यार और विश्वास मिला उसी का परिणाम है कि मैं सांसद हूं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को विकास के पथ पर अग्रणी पंक्ति में खड़ा कर दिया है। अब राजद के लोग चाहे जितना जोड़ लगा ले बिहार की जनता बिहार को लालटेन युग की वापसी असंभव है। उन्होंने एन डी ए के कार्यकर्ताओ से एक जुट हो कर उम्मीदवार के समर्थन देने के लिए आवाहन किया.

इस अवसर पर जदयू प्रत्याशी अभीषेक झा ने कहा कि जिस तरह आप लोग देवेश बाबू को समर्थन करते थे उसी तरह मुझे भी समर्थन दे। तिरहुत के स्नातकों की लड़ाई पूरी ईमानदारी से लडूंगा. कहा की जिस प्रकार भरोसा जताकर मुझे प्रत्याशी बनाया है उसी तरह स्नातक मतदाताओं के भरोसे पर खड़ा उतरूंगा.


कार्यक्रम को संबोधित करने वाले नेताओं मे जदयू नेता प्रभात किरण, ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष राम बाबु कुशवाहा, भाजपा नेता अशोक सिंह, विजय कुंवर, नर्मदेश्वर सिंह, शैलेश कुमार शैलु, राम सज्जन राय,राजा यादव, मृत्युंजय सिंह, अशोक झा, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विपिन सिंह, कलेश्वर राय, शंशाक शेखर , महेश सहनी, अभीषेक मंडल, सरोज कुमार, प्रशांत कुमार प्रेमी,सुधीर सहनी रहे. 

जबकि बंदरा प्रखंड में कार्यक्रम को संबोधित करने वाले प्रमुख नेताओं मे जदयू जिला अध्यक्ष राम बाबु कुशवाहा, उपाध्यक्ष प्रभात किरण, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार किसान,उपाध्यक्ष मनोज झा, महासचिव जय प्रकाश यादव, महासचिव राम नरेश साह, केदार मेहता, ठाकुर धर्मेन्द्र, प्रदेश सचिव शैलेश कुमार शैलु, पूर्व मुखिया महेंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व प्रमुख दिनेश राय,बैजू पाठक, नंदू त्रिवेदी, मिडिया प्रभारी धनंजय भारती,ललन त्रिवेदी, युवा नेता प्रशान्त कुमार प्रेमी, गुड्डू मिश्रा, मनीष कुमार यादव,धर्मेन्द्र सहनी, अनिल गुप्ता, भाजपा नेता फेकू राम, मंजू देवी मो कलाम, अक्लू सहनी, सियाराम महतो , दुर्गा शर्मा आदि प्रमुख रहे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow